हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर को संसद में बेहतरीन कामकाज के लिए चेन्नई में सांसद रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है. अनुराग ठाकुर अवार्ड से सम्मानित होने वाले BJP और उत्तर भारत के पहले सम्मानित सांसद बन गए हैं.
-
- ये अवार्ड उन्हें तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने दिया.
- अनुराग ने कहा कि सांसद रत्न अवार्ड से सम्मानित होना उनके लिए गर्व की बात है
- .अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं यह अवार्ड हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता और हिमाचल प्रदेश को समर्पित करता हूं और ये विश्वास दिलाता हूं कि आगे भी इसी जज़्बे के साथ लोगों की सेवा करता रहूंगा.
Honoured to receive the “Sansad Ratna” Special Jury Award in Chennai today.
The Sansad Ratna Award was set up & launched in 2010 by Fmr President Dr APJ Abdul Kalam; like millions of Indians, his life and journey has inspired me over the years. pic.twitter.com/iu0Kv2iclH
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) January 19, 2019
- अनुराग ठाकुर ने कहा मेरे लिए ये बहुत सम्मान की बात है कि संसद में किए गए मेरे कार्यों को इतने बड़े मंच से सराहा गया है.
- पूर्व राष्ट्रपति APJ अब्दुल कलाम आजीवन देश की बेहतरी के लिए काम करते रहे और आज उनके द्वारा शुरू किए गए सांसद रत्न अवार्ड से सम्मानित होना मेरे लिए गर्व की बात है.
- कलाम ने 2020 तक एक समृद्ध भारत का सपना देखा था जिसके कई महत्वपूर्ण लक्ष्यों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली BJP सरकार ने हासिल किया है और साल 2022 तक हम उस सपने को साकार करेंगे.
- मैं विभिन्न मंचों और माध्यमों से अपने क्षेत्र अपने हिमाचल प्रदेश के हितों की आवाज उठाता रहा हूं
- मुझे लगता है कि जनता यह जानना चाहती है कि उसका प्रतिनिधि सदैव उसके कल्याण में कैस कार्यरत रहता है
सांसद अनुराग ठाकुर को मिलने वाले सांसद रत्न अवॉर्ड पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि वह इस पर गर्व महसूस कर रहे हैं। अनुराग ठाकुर हिमाचल का बेटा है मुझे और पूरे हिमाचल को उस पर गर्व है
गौरतलब है कि मई 2010 में इस अवार्ड को शुरु किया गया था. शुरुआत मैं इस सम्मान को बड़ा नहीं माना जाता था. लेकिन वक्त के साथ इस अवार्ड की प्रतिष्ठा संसद और विधानसभा, दोनों जगह में बढ़ती गई और आज के दौर में यह एक प्रतिष्ठित अवार्ड सांसदों के काम के आधार पर दिया जाता है.