कल से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आज होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

himachal-vidhansabha

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र कांगड़ा जिला के धर्मशाला में कल से शुरू होने जा रहा है। 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलनें वाले शीतकालीन सत्र को लेकर धर्मशाला में आज 3:30 बजे विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार सर्वदलिय बैठक के माध्यम से सभी दलों से सदस्य से सदन को गरिमामय ढंग से चलाने के लिए सहयोग की मांग करेंगे और पांच दिन तक चलने वाले सदन की कारवाई से अवगत करवाएंगे।

शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज

इस बैठक में सत्ता पक्ष की ओर से संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज, विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और सीपीआईएम से विधायक राकेश सिंघा मौजूद रहेंगे।

वहीं, शीतकालीन सत्र से पहले विपक्ष ने भी आज धर्मशाला के नड्डी नामक स्थान के इंद्रपरस्त होटल में शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में विपक्ष सत्तापक्ष को घेरने की पूरी तरह रणनीति बनाएगा। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी तथा स्थानीय मुद्दों को लेकर विपक्ष सत्तापक्ष को घेरने की पूर्ण तैयारी करेगा।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on email
Share on print