पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड:10वीं और 12वीं कक्षा की नई डेटशीट हुई जारी,सुरक्षा के लिए कड़े हुए इंतजाम…

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने कक्षा 12वीं व 10वीं की सालाना टर्म-दो की परीक्षाओं की डेटशीट घोषित कर दी है। टर्म दो 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 22 अप्रैल से 23 मई व कक्षा दसवीं की 29 अप्रैल से 19 मई तक करवाई जाएंगी। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक जनक राज महरोक ने इसकी पुष्टि की। 

उन्होंने कहा अधिक जानकारी बोर्ड की वेबसाइट से हासिल की जा सकती है। कोविड की तीसरी लहर के पूरी तरह कमजोर पड़ जाने के बाद पीएसईबी की तरफ से इस दिशा में कार्रवाई की गई। हालांकि बोर्ड ने साफ किया है प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट बाद में जारी की जाएगी। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं दोपहर दो बजे से शुरू होंगी, जबकि दसवीं कक्षा की परीक्षाएं सुबह दस बजे से करवाई जाएंगी।