विदेश मंत्री एस जयशंकर का कनाडा को लेकर बड़ा बयान, कहा राजनीति के लिए आतंक को बढ़ाना ठीक नहीं

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेंबली को संबोधित किया। यहां उन्होंने कनाडा का नाम तो नहीं लिया लेकिन यह जरूर कहा कि राजनीति के लिए आतंकवाद को बढ़ाना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा संप्रभुता का सम्मान होना चाहिए लेकिन ये ध्यान रखा जाना चाहिए कि यह सम्मान चुनिंदा ना हो। जयशंकर ने कहा- सियासी सहूलियत के लिए आतंकवाद, चरमपंथ और हिंसा पर एक्शन नहीं लेना चाहिए। सहूलियत के हिसाब से क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान और आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं हो सकता है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र में कहा कि भारत की पहल से अफ्रीकन यूनियन संगठन का हिस्सा बना। ऐसा करके भारत ने पूरे महाद्वीप को एक आवाज दी, जो काफी समय से इसका हकदार रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ देशों का एजेंडा पूरी दुनिया के लिए नहीं हो सकता। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मुद्दे को लेकर UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस से भी मुलाकात की थी।