श्री माता वैष्णो देवी भवन पहुंचे राष्ट्रपति Ram Nath Kovind || देश में सुख- समृद्धि की कामना की…

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद श्री माता वैष्णो देवी पहुंचे , राष्ट्रपति कोविंद ने अपने परिवार के साथ श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन किए और पूजा अर्चना की और देश की सुख-समृद्धि की कामना की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। वहीं, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग और कई सीनियर अफसर भी मौजूद रहे। वहीं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग और कई सीनियर अफसर भी मौजूद रहे।

मां के दरबार में हाजरी लगाकर राष्ट्रपति कोविंद ने देश में सुख- समृद्धि की कामना भी की। मां के दर्शनों के बाद वो भैरो बाबा के दर्शनों के लिए भैरो घाटी भी गए और वहां से वापस बैटरी कार मार्ग से कटड़ा पंछी हैलीपैड पहुंचे। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर माता वैष्णो देवी भवन से लेकर सभी मार्ग पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। इसी बीच श्रद्धालुओं की मां वैष्णो देवी यात्रा आम दिनों की तरह जारी रही। जब राष्ट्रपति मां वैष्णो देवी के दर्शन कर रहे थे उस दौरान कुछ देर के लिए भवन पर दर्शनों के लिए मौजूद श्रद्धालुओं को रोका गया,वहीं राष्ट्रपति के आगमन को लेकर श्रद्धालुओं के लिए कटड़ा से जारी हेलीकॉप्टर सेवा को भी स्थगित रखा गया।