बीजेपी में शामिल होने के बाद बोले अशोक तंवर, कहा देश के विकास में देना चाहते हैं योगदान

बीजेपी में शामिल होने के बाद बोले अशोक तंवर, कहा देश के विकास में देना चाहते हैं योगदान

हरियाणा से कांग्रेस के पूर्व सांसद अशोक तंवर ने 2 दिन पहले आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफ़ा दे दिया था और कल वें भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए।

अशोक तंवर कल सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में बीजेपी में शामिल हुए। अशोक तंवर के साथ उनके 1500 समर्थकों ने भी बीजेपी को ज्वाइन किया है।

बीजेपी में शामिल होने के बाद अशोक तंवर ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी मुलाकात की। इस दौरान जेपी नड्डा ने अशोक तंवर को पार्टी में शामिल होने ही बधाई दी।

इस मौके पर सीएम मनोहर लाल खट्टर और नायाब सैनी भी मौजूद रहे। बीजेपी में शामिल होने के बाद अशोक तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश बदल रहा है।

देश के बदलने का साथ-साथ करोड़ों-लाखों लोगों का भाग्य भी बदला है। हम प्रधानमंत्री मोदी की टीम से काफी प्रभावित थे और उनकी टीम का हिस्सा हिस्सा बनना चाहते थे।

2047 जब हमारा देश आजादी के 100 साल पूरे करेगा, तो देश की तरक्की में अहम योगदान देने के लिए हम भाजपा में शामिल हुए हैं। अशोक तंवर ने कहा कि भाजपा 400 का आंकड़ा पार करेगी और देश को उंचाइयों पर ले जाने के लिए हम सब काम करेंगे।

अशोक तंवर मेरे भांजे लगते हैं: खट्टर

अशोक तंवर के बीजेपी में शामिल होने के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अशोक तंवर मेरे भांजे लगते हैं। इनकी माता का और मेरा गांव एक ही है।

सीएम ने आगे कहा कि मुझे उस समय बहुत दुःख होता था, जब अशोक कांग्रेस में रहते हुए भाजपा पर हमला किया करते थे। उस दिन मुझे लगा कि मुझे इनकी चिंता करनी चाहिए।

बहुत लोगों ने कहा कि आप इन्हें अपने यहां क्यों नहीं बुला लेते, लेकिन मैंने उन्हें पूरा समय दिया। इनका मन बहुत पहले ही बदल गया था, लेकिन हम सही समय का इंतजार कर रहे थे।

अप्रैल 2022 में इनकी ट्रेन कांग्रेस के बाद यहां पहुंचनी थी। लेकिन कुछ कारणों से ये आप में चले गए। हमें लगा कि इन्होंने गलत कदम उठा लिया है। लेकिन इन्हें इसका एहसास हो गया और अब ये भाजपा में शामिल हो गए हैं।