Delhi-NCR में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण, कई इलाकों में AQI 300 पार

दिल्ली-एनसीआर में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। कई शहरों में एक्यूआई 300 के पार पहुंच चुका है। राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता लगातार चौथे दिन भी बहुत रही है।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, गृह मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कई प्रमुख नेताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

दिल्ली के कई भागों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सोमवार को वायु प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में प्रवेश कर गया, जबकि शहर में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार तीसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। मौसम निगरानी एजेंसियों ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शहर का 24 घंटे का औसत एक्यूआई शाम चार बजे 347 दर्ज किया गया, जो रविवार को 325, शनिवार को 304 और शुक्रवार को 261 से खराब स्थिति में रहा। एक्यूआई बृहस्पतिवार को 256, बुधवार को 243 और मंगलवार को 220 था।

शहर के रोहिणी में एक्यूआई 406, वजीरपुर में 416 और मुंडका में 414 दर्ज किया गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी के तहत आता है।

वहीं, पड़ोसी शहर गाजियाबाद में एक्यूआई 272, फरीदाबाद में 300, गुरुग्राम में 203, नोएडा में 303 और ग्रेटर नोएडा में 336 था।

एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

हवा की गति धीमी होने और तापमान में गिरावट के कारण शनिवार को शहर की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई।

दिल्ली के लिए केंद्र की वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, हवा की गुणवत्ता कुछ और दिनों तक ‘बहुत खराब’ रहने की संभावना है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केन्द्र से रविवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के इलाकों में खराब गुणवत्ता वाले डीजल से संचालित हो रही बसों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।

केंद्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, एक नवंबर से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आने वाले हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के शहरों और कस्बों के बीच केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस6-श्रेणी अनुरूप डीजल बसों को ही संचालित करने की अनुमति दी जाएगी।

SC से मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कथित आबकारी घोटाला मामले में जमानत याचिका हुई खारिज

बता दें कि इससे पहले, 17 अक्तूबर को जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवीएन भाटी की पीठ ने सीबीआई और ईडी की ओर से पेश उनके वकील अभिषेक सिंघवी और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू को सुनने के बाद सिसोदिया की दो अलग-अलग जमानत याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रखा था।

हरियाणा, उप्र, राजस्थान के एनसीआर क्षेत्रों में BS3, BS4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगे- गोपाल राय

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केन्द्र से रविवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के इलाकों में खराब गुणवत्ता वाले डीजल से संचालित हो रही बसों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

आबकारी नीति मामला: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर सोमवार को आएगा SC का फैसला

गौरतलब हो कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित तौर पर आबकारी नीति ‘घोटाले’ में कथित भूमिका को लेकर मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था और वह तभी से हिरासत में हैं।

दिल्ली के जैतपुर में प्रेम प्रसंग के चलते महिला की गोली मारकर हत्या

दक्षिणपूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके में एक व्यक्ति ने 24 वर्षीय एक महिला की उसके घर पर मां और भाई के सामने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हमलावर ने पूजा यादव को चार गोली मारी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हमलावर की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद के रहनेवाले रॉकी के रूप में हुई है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, रॉकी को प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले अपने बड़े भाई कृष्ण प्रधान के यादव के साथ ‘‘अवैध’’ संबंध से आपत्ति थी और उसने यादव की हत्या करने का फैसला किया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा,’रॉकी ने बताया कि उसका बड़ा भाई शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं। यादव के साथ संबंध के चलते उसकी भाभी और मां अकसर प्रधान के साथ झगड़ा करती। इसके चलते उसने यादव को मार दिया।

यादव फरीदाबाद के बसंतपुर गांव में प्रधान के कार्यालय पर काम करती थी और जैतपुर एक्सटेंशन की एकता विहार में अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ रहती थी। यादव ने ब्यूटी पार्लर का कोर्स किया था और सात महीने पहले प्रधान के परिवार के सदस्यों द्वारा उसके रिश्ते पर आपत्ति जताने के कारण उसने कार्यालय में नौकरी छोड़ दी थी।

यादव के भाई मनोज ने कहा,’ उसकी बहन घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी और इसी दौरान हमलावर मोटरसाइकिल पर आया। मैं और मां घर के अंदर थे। जैसे ही पूजा घर में घुसी तो हमलावर ने उसपर गोली चला दी। यादव के 22 वर्षीय भाई ने हमलावर का पीछा भी किया लेकिन उसने उसपर भी बंदूक तानकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद हमलावर बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल को छोड़कर पैदल भाग गया।

पुलिस को इंजन नंबर की मदद से पता चला कि इसका मालिक नरेंदर है और उसने शुक्रवार को रॉकी को मोटरसाइकिल दी थी। पुलिस ने फरीदाबाद में रॉकी के घर छापा मारा लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद उसकी लोकेशन का पता लगाकर उसी इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। यादव अविवाहित थी। उसके पिता एक निजी कंपनी में चालक की नौकरी करते हैं और छोटा भाई नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करता है। पुलिस जांच कर रही है कि प्रधान के परिवार को कोई अन्य सदस्य तो यादव की हत्या में शामिल नहीं है।

सरकार ने पारंपरिक और उभरते क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मुहैया कराए : प्रधानमंत्री मोदी

PM मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने पारंपरिक के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा, रक्षा उद्योग तथा ऑटोमेशन जैसे उभरते क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मुहैया कराए हैं। PM ने यह बात विभिन्न सरकारी विभागों में 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान कही।

PM मोदी ने कहा कि उनकी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा उसके सहयोगियों द्वारा शासित राज्य पिछले वर्ष अक्टूबर से ‘रोजगार मेला’ आयोजित कर रहे हैं और अब तक लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं।उन्होंने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘रोजगार मेला युवाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज भारत अपने युवाओं को कौशल और शिक्षा से युक्त कर रहा है, ताकि वे उभरते हुए अवसरों का लाभ ले सकें। भारत जिस दिशा में बढ़ रहा है और जिस गति से प्रगति कर रहा है, उससे सभी क्षेत्रों में रोजगार की नयी संभावनाएं पैदा हो रही हैं।’’

Delhi-NCR में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब, 300 के पार AQI

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के इलाकों की हवा दिन-प्रतिदिन जहरीली होती जा रही है। प्रदूषण से जंग की तैयारियों की तमाम कोशिशों के बीच दिल्ली के चारों तरफ धुंध की चादर फैली हुई है।

PM मोदी ने कहा 2014 तारीख नहीं बल्कि बदलाव था, लोगों ने हमें स्वीकारने के लिए ‘आउटडेटेट’ फोन खारिज किए

**EDS: IMAGE VIA PMO** New Delhi: Prime Minister Narendra Modi with Union Minister for Communications, Electronics and Information Technology Ashwini Vaishnaw, Aditya Birla Group Chairman Kumar Mangalam Birla, Reliance Jio Infocomm Chairman Akash Ambani and others at the 7th India Mobile Congress, in New Delhi, Friday, Oct. 27, 2023. (PTI Photo) (PTI10_27_2023_000069B)

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए साल 2014 को सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि ‘बदलाव’ करार दिया। उन्होंने कहा कि तब लोगों ने पुरानी हो चुकी स्क्रीन वाले फोन की तरह तत्कालीन सरकार को खारिज कर दिया और उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार को मौका दिया। PM मोदी ने यहां ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में अपने संबोधन में आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि कैसे भारत आयातक से मोबाइल फोन का निर्यातक बन गया है और Apple से लेकर Google तक बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियां देश में विनिर्माता बनने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘साल 2014 में हमारे पास…मैं 2014 क्यों कह रहा हूं…वह एक तारीख नहीं है, बल्कि ‘बदलाव’ है।’’

उन्होंने कहा कि 2014 के पहले भारत के पास कुछ सौ स्टार्ट अप थे लेकिन अब यह संख्या एक लाख के आसपास पहुंच गई है।