Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली में बढ़ रहा तापमान

राजधानी दिल्ली में रोजाना तापमान में इजाफा हो रहा है तो वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में आज बारिश के साथ ओलों का अलर्ट जारी किया है।

राजा वडिंग ने की अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा

पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि बीजेपी सभी विपक्षी पार्टियों को चाहे-अनचाहे नष्ट करने पर तुली हुई है। राजा वारिंग ने कहा कि संसदीय चुनाव 2024 से ठीक एक महीने पहले कांग्रेस पार्टी के बैंक… Continue reading राजा वडिंग ने की अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा

लोकसभा चुनाव से पहले ‘AAP’ को तगड़ा झटका, आबकारी नीति मामले में CM केजरीवाल को ED ने किया गिरफ्तार

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक 55 वर्षीय केजरीवाल की गिरफ्तारी से पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर गंभीर असर पड़ सकता है क्योंकि वह लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की योजनाओं और रणनीति के केंद्र में रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति में पार्टी को अनिश्चितता का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इसके कई अन्य वरिष्ठ नेता या तो जेल में हैं या राजनीतिक अज्ञातवास में हैं।

आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार किया

पिछले हफ्ते, तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी एवं भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता को हैदराबाद स्थित उनके आवास से एजेंसी ने गिरफ्तार किया गया था जो अभी इसी मामले में 23 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं।

केजरीवाल के घर के आस-पास धारा 144 लागू

यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को तैयार करने और क्रियान्वित करने में कथित भ्रष्टाचार और धन शोधन से संबंधित है। बाद में इस नीति को रद्द कर दिया गया था।

CM अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ED की टीम, घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

इससे पहले, दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति मनोज जैन की पीठ ने मामले में केजरीवाल को दंडात्मक कार्रवाई से कोई संरक्षण देने से इनकार कर दिया।

दिल्ली: अरविंद केजरीवाल को HC से नहीं मिली राहत, 22 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति मनोज जैन की पीठ ने संरक्षण के अनुरोध संबंधी आम आदमी पार्टी (आप) नेता केजरीवाल के आवेदन को 22 अप्रैल को आगे के विचार के लिए सूचीबद्ध किया है। समन को चुनौती देने वाली उनकी मुख्य याचिका पर भी उसी दिन (22 अप्रैल) सुनवाई होगी।

प्रदूषण पर LG के पत्र का AAP ने दिया जवाब, कहा- पत्र की भाषा असभ्य और अपमानजनक

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और एलजी वीके सक्सेना एक बार फिर आमने-सामने दिखाई दे रही है. एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली में प्रदूषण को आप सरकार को पत्र लिखा था. वहीं, अब आप ने उसका जवाब देते हुए कहा है कि एक बार फिर, एलजी ने सीएम को ऐसी भाषा में पत्र लिखा है,… Continue reading प्रदूषण पर LG के पत्र का AAP ने दिया जवाब, कहा- पत्र की भाषा असभ्य और अपमानजनक

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज, एक्यूआई आई 200 से नीचे

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार की सुबह न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह तापमान इस मौसम के लिए सामान्य तापमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज दिन के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। वहीं, दिल्ली में सुबह 8:30 बजे सापेक्षिक… Continue reading दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज, एक्यूआई आई 200 से नीचे

उत्तर-पूर्व दिल्ली में इमारत ढह जाने से दो लोगों की मौत, एक अन्य घायल

उत्तर-पूर्व दिल्ली के वेलकम इलाके में एक इमारत ढह जाने से एक जींस कारखाने के दो कर्मचारियों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जींस कारखाने के तीनों कर्मचारी दो मंजिला इमारत के भूतल पर काम कर रहे थे।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) जॉय टिर्की ने बताया, ‘‘देर रात 2.16 बजे दो मंजिला इमारत के गिर जाने की सूचना मिली। यह एक पुरानी इमारत थी।’’

उन्होंने कहा कि इस भवन की पहली मंजिल खाली थी और भूतल पर जींस का कपड़ा काटने का काम हो रहा था।

एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘मलबे में दबे तीन कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया।’’

मृतकों की पहचान अरशद (30) और तौहीद (20) के रूप में की गई है। घायल रेहान (22) का इलाज जीटीबी अस्पताल में किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘इमारत के मालिक की पहचान शाहिद के रूप में की गई है। उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं।’’

पुलिस ने कहा कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।