पाकिस्तान में फलस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे इमरान खान के समर्थकों पर पुलिस ने कार्रवाई की

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी का झंडा लेकर फलस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए उनके समर्थन में देश के विभिन्न शहरों में विरोध प्रदर्शन कर रहे कई समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पार्टी ने कहा कि पुलिस ने शुक्रवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कम से कम 50 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया, जो फलस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए लाहौर, इस्लामाबाद, वेहारी, मुल्तान और गुजरांवाला शहरों में एकत्र हुए थे।

विभिन्न धार्मिक दलों ने देश भर में फलस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किए, लेकिन केवल पीटीआई के झंडे रखने वालों को हिरासत में लिया गया।

पीटीआई ने सरकारी मशीनरी के इस्तेमाल और देश के विभिन्न हिस्सों में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की गैरकानूनी हिरासत की कड़ी निंदा की है, जो युद्ध से तबाह और घिरे फलस्तीनियों के लिए एकजुटता और समर्थन व्यक्त कर रहे थे।

पीटीआई के एक प्रवक्ता ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सरकारी मशीनरी के इस्तेमाल को शर्मनाक बताया। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि नागरिकों को उत्पीड़ित फलस्तीनियों के प्रति एकजुटता और समर्थन व्यक्त करने और पीटीआई के झंडे ले जाने के एकमात्र अपराध के लिए गिरफ्तार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले साल अप्रैल में खान को सत्ता से बेदखल करने के बाद राजनीतिक प्रतिशोध के तहत लगातार की जा रही दमनकारी कार्रवाई के तहत इसे किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘सबसे लोकप्रिय पार्टी को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के अधिकार से वंचित करना शर्मनाक और निंदनीय है।’’

उन्होंने अधिकारियों के दोहरे मानदंड अपनाने को लेकर उन पर निशाना साधा।

भ्रष्टाचार के एक मामले में खान की गिरफ्तारी की प्रतिक्रिया में मई की शुरुआत में पीटीआई कार्यकर्ताओं द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले के बाद से पार्टी को सैन्य प्रतिष्ठान द्वारा किसी भी राजनीतिक गतिविधि में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई है।

इमरान खान सहित कथित तौर पर 10,000 से अधिक पीटीआई कार्यकर्ता जेल में हैं।

Hamas-Israel युद्ध पर बंटे दुनिया के देश, नेतन्याहू ने खाई कसम

इजरायल और हमास के बीच जंग तेज हो गई है। इजरायल ने उत्तरी गाजा में रहने वाले लोगों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। इन लोगों को शहर छोड़कर जाने के लिए कहा गया है।

इजरायल का उत्तरी गाजा को खाली करने का आदेश ‘अत्यधिक खतरनाक’-गुतारेस

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि इजराइल का उत्तरी गाजा में करीब 11 लाख लोगों को 24 घंटे के भीतर वहां से चले जाने की चेतावनी देना ‘‘अत्यधिक खतरनाक’’ और ‘‘कतई संभव नहीं’’ है।

नेपाल में मनांग एयर का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट घायल

नेपाल में मनांग एयर का एक हेलीकॉप्टर शनिवार को एक पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसका पायलट घायल हो गया।

भारत के तीन दिवसीय दौरे पर ब्रिटेन की हिंद प्रशांत मंत्री

ब्रिटेन की हिंद प्रशांत मामलों की मंत्री एनी मेरी ट्रेवेलियन शुक्रवार को भारत की तीन दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुई। इस दौरे पर उनके दो नई प्रौद्योगिकी साझेदारियों की घोषणा करने की उम्मीद है।

ट्रेवेलियन के इस दौरे पर चेन्नई आगमन को लेकर ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि यह पर्यावरण सहयोग को प्रगाढ़ करने और जलवायु नवाचार सहित अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों की खोज करके भारत के साथ देश के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करेगा।

उम्मीद है कि मंत्री भारत के साथ दो नई प्रौद्योगिकी साझेदारियों की घोषणा करेंगी, जो वैश्विक चुनौतियों से निपटने और ब्रिटेन-भारत के संयुक्त नवाचार व्यापार को बढ़ावा देने में मदद करेंगी ।

ट्रेवेलियन ने भारत रवाना होने से पहले एक बयान में कहा कि ब्रिटेन और भारत करीबी साझेदार हैं, जो हिंद प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और समृद्धि बढ़ाने के एक साझा लक्ष्य की दिशा में काम करेंगे।

मंत्री ने कहा, ‘‘जलवायु परिवर्तन, प्रौद्योगिकी और समुद्री सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर हमारा सहयोग वैश्विक चुनौतियों से निपटने और आने वाली पीढ़ियों के लिए अधिक टिकाऊ भविष्य के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है।’’

तमिलनाडु की यात्रा के दौरान, ट्रेवेलियन भारत के गहरे समुद्र कार्यक्रमों, समुद्री प्रणालियों और पोत प्रबंधन की जानकारी के लिए राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान का दौरा करेंगी ।

अफगानिस्तान के उत्तरी क्षेत्र में जुमे की नमाज के दौरान शिया मस्जिद में धमाका

अफगानिस्तान के उत्तरी क्षेत्र में जुमे की नमाज के दौरान एक शिया मस्जिद में धमाका हुआ। एक पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि धमाके में लोग हताहत हुए हैं लेकिन उन्होंने इससे जुड़ा कोई आंकड़ा सामने नहीं रखा है।

यह धमाका बगलान की प्रांतीय राजधानी पोल-ए-खोमरी की मस्जिद में हुआ। मस्जिद की जारी वीडियो में लाल कालीन वाले फर्श पर मलबा एवं निजी समान बिखरा हुआ है और कफन से ढके हुए शव दिखाई दे रहे हैं।

बगलान पुलिस के प्रवक्ता शेर अहमद बुरहानी ने बताया कि धमाके से संबंधित जानकारी बाद में साझा की जाएगी।

धमाके की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है लेकिन इसके पीछे इस्लामिक स्टेट (आईएस) संगठन के होने की आशंका है। इस आतंकवादी संगठन ने पूर्व में बड़े पैमाने पर हुए हमलों में अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक शियाओं को निशाना बनाया था।

आईएस के क्षेत्रीय सहयोगी, जिसे ‘खुरासान प्रांत में इस्लामिक स्टेट’ के नाम से जाना जाता है, ने तालिबान के अगस्त 2021 में सत्ता पर कब्जा करने के बाद देश भर में मस्जिदों और अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ा दिए।

अफगानिस्तान में 2014 से सक्रिय आईएस को देश के तालिबान शासकों के सामने सबसे बड़ी सुरक्षा चुनौती के रूप में देखा जाता है। तालिबान ने सत्ता पर कब्जे के बाद आतंकवादी समूह के खिलाफ व्यापक कार्रवाई शुरू की थी।

इजराइल-हमास संघर्ष से फिलहाल आपूर्ति श्रृंखला में बाधा की आशंका नहीं: हरदीप सिंह पुरी

इजराइल-हमास संघर्ष के बीच केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि फिलहाल कच्चे तेल की आपूर्ति श्रृंखला में किसी बाधा की आशंका नहीं है।

यह पूछने पर कि क्या संघर्ष का असर तेल आपूर्ति पर पड़ सकता है, पुरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘..अभी तक, आपूर्ति श्रृंखलाओं के बाधित होने की कोई आशंका नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि उपलब्धता और क्षमता, दोनों से संबंधित मुद्दों को हम आगे संभाल सकते हैं।’

पुरी ने कहा, ‘कई कारणों से मुझे भरोसा है कि हम इसका प्रबंधन कर लेंगे। हमने आपूर्ति के अपने स्रोतों में विविधता लाई है। पहले हम 27 देशों से आयात करते थे, आज हम 39 देशों से आयात करते हैं।’

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आमतौर पर देश में प्रतिदिन 50 लाख बैरल की खपत होती है। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका से हमारा आयात बढ़ा है। हम उनसे 20 अरब डॉलर की ऊर्जा खरीदते हैं।’

पुरी यहां श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज में एक युवा महोत्सव में भाग लेने के मौके पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

यह पूछने पर कि क्या त्योहारों के दौरान ईंधन की कीमतों में कुछ कमी की जा सकती है, मंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान जब दुनिया भर में ईंधन की कीमतें बढ़ीं, हमारे देश में इनमें पांच प्रतिशत की गिरावट आई।

उन्होंने कहा कि तेल की कीमतें किसी एक कारक पर निर्भर नहीं होतीं, और सरकार इन चीजों पर अटकल नहीं लगाती है।

युद्ध प्रभावित इजराइल से 254 नेपाली छात्रों की घर वापसी

नेपाल के विदेश मंत्री सऊद ने हवाई अड्डे पर उतरने के बाद संवाददताओं से कहा कि स्वदेश लौटने के लिए अनुरोध करने वाले अन्य नेपाली नगारिकों को भी जल्द वापस लाया जाएगा।

इजराइल से 230 भारतीयों को विशेष विमान से शुक्रवार को वापस लाये जाने की उम्मीद

‘ऑपरेशन अजय’ के तहत लगभग 230 भारतीयों को एक विशेष विमान (चार्टर्ड उड़ान) से शुक्रवार को इजराइल से वापस लाए जाने की उम्मीद है। यह जानकारी विदेश मंत्रालय (एमईए) ने दी।

भारत ने यह अभियान उन भारतीयों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए शुरू किया है जो स्वदेश वापस आना चाहते हैं, क्योंकि सप्ताहांत में हमास आतंकवादियों द्वारा इजराइली शहरों पर किए गए सिलसिलेवार हमलों से क्षेत्र में नया तनाव उत्पन्न हो गया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बृहस्पतिवार को एक प्रेसवार्ता में कहा कि चार्टर्ड उड़ान के आज शाम तेल अवीव पहुंचने की उम्मीद है और यह शुक्रवार को लगभग 230 भारतीयों के पहले जत्थे को वापस लाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम स्थिति पर करीब नजर रखे हुए हैं।’’

इजराइली शहरों पर हमास के हमलों पर बागची ने कहा कि भारत इन्हें आतंकवादी हमला मानता है।

फलस्तीन के मुद्दे पर भारत के रुख संबंधी एक सवाल पर उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली ने इजराइल के साथ शांतिपूर्ण सहअस्तित्व वाले एक संप्रभु एवं व्यवहारिक फलस्तीन देश की स्थापना के लिए सीधी बातचीत फिर से शुरू करने की हमेशा वकालत की है।

इजराइल में 22 अमेरिकी नागरिकों की मौत,17 की कोई जानकारी नहीं-White House

इजराइल पर हमास के हमले में कम से कम 22 अमेरिकी नागरिकों की मौत हो गई है और 17 की कोई जानकारी नहीं है तथा आने वाले दिनों में यह आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। व्हाइट हाउस ने बुधवार यह जानकारी दी।