मोदी सरकार ने 1,550 से ज्यादा गैरजरूरी कानून समाप्त किए : कानून मंत्री मेघवाल

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने ऐसे 1,550 से ज्यादा गैरजरूरी कानून समाप्त कर दिए हैं, जो मौजूदा दौर में नागरिकों और उद्योगपतियों के लिए परेशानी का सबब बन चुके थे।

मेघवाल ने धार्मिक नगरी उज्जैन में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन के समापन सत्र में कहा, ” मोदी सरकार ने ऐसे 1,550 से ज्यादा अनावश्यक कानूनों को समाप्त कर दिया है, जिनसे नागरिकों और उद्योगपतियों को परेशानी होती थी।”

उन्होंने कहा कि किसी जमाने में औद्योगिक इकाइयों में संभवतः मजदूरों को बीमारियों से बचाने के लिए सफेद पुताई का कानून था और सरकार ने मौजूदा वक्त में अपनी प्रासंगिकता खो चुके इस तरह के कानूनों को समाप्त कर दिया है।

कानून मंत्री ने कहा कि सरकार ने उद्योग-व्यापार जगत की मांग के मुताबिक अलग से वाणिज्यिक अदालतों का गठन किया है और मध्यस्थता केंद्र भी खोले हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने संबंधित प्रावधानों में बदलाव करके मध्यस्थों को कानूनी ताकत प्रदान की है। मेघवाल ने कहा कि पुराने नियम-कानूनों के अनावश्यक अनुपालन का बोझ घटाने के लिए “जन विश्वास विधेयक” संसद में पारित किया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम के दौरान कानून मंत्री की मौजूदगी में “पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा” की रिमोट का बटन दबाकर शुरुआत की।

अधिकारियों ने बताया कि इस सेवा के जरिये सूबे के दूर-दराज के इलाकों के गंभीर रूप से बीमार लोगों और भीषण हादसों में घायल लोगों को हेलिकॉप्टर के जरिये बचाकर बड़े शहरों के अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। इस हेलिकॉप्टर में चिकित्सकों और पैरामेडिकल कर्मियों का विशेषज्ञ दल मौजूद रहेगा।

लोकसभा चुनाव: निर्वाचन आयोग ने पक्षपात करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये

लोकसभा चुनाव को ”प्रलोभन-मुक्त” सुनिश्चित करने और सभी राजनीतिक दलों को समान अवसर प्रदान करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से पक्षपात करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने और पक्षपात करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा,‘‘सभी जिला चुनाव अधिकारियों को राजनीतिक दलों द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। वर्तमान में, कोई भी शिकायत लंबित नहीं है, और सभी समस्याओं का समाधान संतुष्टि पूर्वक कर दिया गया है।”

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ चुनाव आयुक्त अरुण गोयल भी मौजूद थे। इस मौके पर उप्र के मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिणवा भी मौजूद रहे।

मुख्य चुनाव आयुक्त आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए 29 फरवरी से राज्य की राजधानी के तीन दिवसीय दौरे पर थे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने अधिकारियों से धोखाधड़ी के मामलों की जांच करने के लिए भी कहा।

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया से संबंधित फर्जी और धोखाधड़ी वाली गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।

कुमार ने कहा, ”इस बार डाक मतपत्रों की गिनती पहले होगी, ईवीएम की आवाजाही आधिकारिक वाहनों में होनी चाहिए और वाहनों को जीपीएस ट्रैकिंग से लैस किया जाना चाहिए।”

उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं को डाक मतपत्र के जरिये अपना वोट मतदाता सुविधा केंद्र पर डालना चाहिए।

कुमार ने कहा, “चुनाव पर्यवेक्षकों के नाम और नंबर सार्वजनिक किए जाएं, ताकि सभी तक इसकी पहुंच हो सके।”

उन्होंने कहा कि फर्जी खबरों से निपटने के लिए जिला स्तर पर एक सोशल मीडिया प्रकोष्ठ बनाया जाएगा।

इटली में पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने की कोशिश करेंगे भारतीय मुक्केबाज

अनुभवी मुक्केबाज शिव थापा, दीपक भोरिया और निशांत देव सहित नौ भारतीय मुक्केबाज रविवार से इटली के बस्टो अर्सिजियो में शुरू होने वाले पहले विश्व क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने के लिए रिंग में उतरेंगे।

भारत के सात पुरुष और दो महिला मुक्केबाज अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के कार्यकारी बोर्ड द्वारा बनाई गई एक तदर्थ संस्था पेरिस 2024 मुक्केबाजी इकाई (पीबीयू) द्वारा आयोजित किए जा रहे क्वालीफायर में ओलंपिक स्थान हासिल करने का लक्ष्य बनाये होंगे।

टूर्नामेंट में 49 कोटा स्थान दांव पर लगे होंगे और एक मुक्केबाज सेमीफाइनल में पहुंचकर पेरिस ओलंपिक का टिकट पक्का कर लेगा।

लेकिन महिलाओं के 60 किग्रा वर्ग में ओलंपिक स्थान तय करने के लिए सेमीफाइनल हारने वाली मुक्केबाजों के बीच ‘बॉक्स ऑफ’ (मुकाबला) होगा क्योंकि केवल तीन स्थान दांव पर लगे हैं।

कई मुक्केबाजों ने अपने संबंधित महाद्वीपीय टूर्नामेंट से कोटा स्थान हासिल कर लिये हैं लेकिन कुछ विश्व स्तरीय मुक्केबाज इटली में ऐसा करना चाहेंगे।

भारतीय उम्मीदों की अगुआई 2023 विश्व चैम्पियनशिप के पदक विजेता भोरिया (51 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) और देव (71 किग्रा) की तिकड़ी करेगी।

भोरिया और देव अपने भार वर्ग में मजबूत दावेदार के रूप में उभरे हैं।

राष्ट्रमंडल खेलों के दो बार के कांस्य पदक विजेता हुसामुद्दीन घुटने की सर्जरी के बाद पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप के बाद पहली बार रिंग में उतरेंगे।

छह बार के एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता थापा (63.5 किग्रा) के साथ पूर्व एशियाई चैम्पियन संजीत (92 किग्रा) से भी काफी उम्मीदें लगी होंगी।

सुपर हैवीवेट मुक्केबाज नरेंद्र बेरवाल (+92 किग्रा) भी प्रबल दावेदार हैं। वह एशियाई महाद्वीप के मुक्केबाजों के लिए पहली क्वालीफाइंग प्रतियोगिता एशियाड में सभी भारतीय पुरुष मुक्केबाजों के बीच कोटा हासिल करने के सबसे करीब पहुंचे।

महिलाओं में जैस्मीन लम्बोरिया को महिलाओं के 60 किग्रा वर्ग में कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी।

पूर्व युवा विश्व चैम्पियन अंकुशिता बोरो (66 किग्रा) को अरुंधति चौधरी की जगह मौका दिया गया है।

दो बार की विश्व चैम्पियन निकहत जरीन (50 किग्रा), प्रीति पवार (54 किग्रा), परवीन हुडा (57 किग्रा) और तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) पहले ही पेरिस के लिए कोटा हासिल कर चुकी हैं।

हालांकि मुक्केबाजों को थाईलैंड में मई-जून में अंतिम क्वालीफाइंग प्रतियोगिता से भी पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा।

मुक्केबाजों का दल :

महिला: जैस्मीन लम्बोरिया (60 किग्रा), अंकुशिता बोरो (66 किग्रा)।

पुरुष: दीपक भोरिया (51 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा), शिव थापा (63.5 किग्रा), निशांत देव (71 किग्रा), लक्ष्य चाहर (80 किग्रा), संजीत (92 किग्रा), नरेंद्र बेरवाल (+92 किग्रा)।

PM मोदी ने परियोजनाओं के उद्घाटन को लेकर कहा-विकसित पश्चिम बंगाल की ओर एक और कदम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में 15,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

मोदी ने नदिया जिले के कृष्णानगर में आयोजित एक आधिकारिक कार्यक्रम में इन परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

मोदी ने कहा, ‘‘आज हम विकसित पश्चिम बंगाल की ओर एक और कदम बढ़ा रहे हैं। कल, मैंने 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था। इनमें रेलवे, बंदरगाह और पेट्रोलियम समेत अन्य विकास परियोजनाएं शामिल थीं। मैं आज फिर 15,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये परियोजनाएं पश्चिम बंगाल की आर्थिक वृद्धि को गति देंगी और रोजगार के अवसर पैदा करेंगी।’’

मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल भारत के ‘‘पूर्वी द्वार’’ के रूप में कार्य करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस द्वार में पूर्वी क्षेत्र में विकास का प्रवेश बिंदु बनने की क्षमता है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार क्षेत्र में सड़क मार्ग, रेलवे, जलमार्ग और वायुमार्ग के माध्यम से संपर्क संबंधी बुनियादी ढांचे का विकास कर रही है।’’

प्रधानमंत्री ने पुरुलिया जिले में स्थित दामोदर घाटी निगम के रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन के द्वितीय चरण (2×660 मेगावाट) की आधारशिला रखी।

उन्होंने मेजिया थर्मल पावर स्टेशन में 650 करोड़ रुपये की लागत से विकसित फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) प्रणाली का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘बिजली एक ऐसा महत्वपूर्ण कारक है जो अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र के विकास को गति देता है। हम पश्चिम बंगाल को उसकी वर्तमान और भविष्य की ऊर्जा संबंधी जरूरतों के लिए आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

मोदी ने कहा, ‘‘रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन के दूसरे चरण की नींव इसी दिशा में एक कदम है। इस पहल से राज्य में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आएगा।’’

मोदी ने 1,986 करोड़ रुपये की लागत से बने राष्ट्रीय राजमार्ग-12 के 100 किलोमीटर लंबे फरक्का-रायगंज खंड के चार लेन मार्ग का भी उद्घाटन किया।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री ने राज्य में 940 करोड़ रुपये से अधिक की चार रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं। इनमें दामोदर-मोहिशिला लाइन का दोहरीकरण, रामपुरहाट और मुरारई के बीच तीसरी लाइन, बाजारसौ-अजीमगंज रेल लाइन का दोहरीकरण और अजीमगंज एवं मुर्शिदाबाद को जोड़ने वाली एक नयी लाइन शामिल है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे के मामले में पश्चिम बंगाल एक समय गौरवपूर्ण स्थान रखता था। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन इस विरासत को आगे नहीं बढ़ाया गया और राज्य पिछड़ गया।’’

INS Jatayu से होगी हिंद महासागर में भारत की पकड़ मजबूत, जल्द लक्षद्वीप के आईलैंड पर होगा स्थापित

पीएम मोदी ने हाल ही में लक्षद्वीप की यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने देशवासियों से देश में मौजूद खूबसूरत आइलैंड्स लक्षद्वीप आने पर जोर दिया था. वहीं, लक्षद्वीप को लेकर भारतीय नौसेना ने भी नया अपडेट दिया है. हिंद महासागर में भारत विरोधियों से निपटने के लिए अपनी नौसेना को मजबूत कर रहा है.… Continue reading INS Jatayu से होगी हिंद महासागर में भारत की पकड़ मजबूत, जल्द लक्षद्वीप के आईलैंड पर होगा स्थापित

अनंत-राधिका की Pre-Wedding में शानदार परफॉर्मेंस के बाद पॉप सिंगर रिहाना अमेरिका हुई रवाना

पॉप क्वीन पिंक एंड जेड ड्रेस के साथ मैचिंग नेकपीस और मिनिमल मेकअप में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। रिहाना, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म करने गुरुवार को गुजरात के जामनगर पहुंचीं थीं।

TMC का मतलब ‘तू, मैं और करप्शन’ – PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी संदेशखालि की घटनाओं का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि क्षेत्र की ‘‘परेशान माताओं और बहनों’’ का समर्थन करने के बजाय राज्य सरकार ने आरोपियों का पक्ष लिया। संदेशखालि में महिलाओं ने कुछ तृणमूल नेताओं पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।

Loksabha Election: गौतम गंभीर ने राजनीतिक पारी को दिया विराम, बांसुरी स्वराज को मिल सकती है टिकट !

कयास ऐसे भी लगाए जा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी दिग्गज नेत्री स्व. सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को भी टिकट दे सकती है। बता दें कि इससे पहले भाजपा ने बांसुरी स्वराज पार्टी में लाकर लीगल सेल में बड़ी जिम्मेदारी देकर पार्टी की मुख्यधारा में लाई है और अब उन्हें इस बार सीधे चुनावी राजनीति में उतारा जा सकता है।

जन्मदिन पार्टी में फोटोग्राफर को मुंह में मारी गोली, आरोपी फरार

बिहार के दरभंगा से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक जन्मदिन की पार्टी में फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि कैमरे की बैट्री डिस्चार्ज होने से नाराज लोगों ने उसके मुंह में गोली मारी दी और मौके पर ही उसकी मौत हो… Continue reading जन्मदिन पार्टी में फोटोग्राफर को मुंह में मारी गोली, आरोपी फरार

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर बोला हमला, कहा- टीएमसी के शासन में पनपा अपराध और भ्रष्टाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में 15,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ममता पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कुशासन के तहत अपराध और भ्रष्टाचार पनपा है. अत्याचार… Continue reading पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर बोला हमला, कहा- टीएमसी के शासन में पनपा अपराध और भ्रष्टाचार