सीएम केजरीवाल ने किया बड़ा दावा, कहा अगर लोकसभा चुनाव में भाजपा 270 सीटें भी जीत ले तो यह बड़ी बात होगी

आप संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी लोकसभा चुनाव में 370 सीटें जीतने के दावों को लेकर मंगलवार को भाजपा पर कटाक्ष किया। केजरीवाल ने महंगाई बेरोजगारी और पेट्रोल की ऊंची कीमतों का आरोप लगाते हुए कहा कि वे बकवास कर रहे हैं। यह बहुत बड़ी बात होगी अगर वे 370 तो क्या 270… Continue reading सीएम केजरीवाल ने किया बड़ा दावा, कहा अगर लोकसभा चुनाव में भाजपा 270 सीटें भी जीत ले तो यह बड़ी बात होगी

अगर कोर्ट मुझे कहेगा कि ED के पास जाओ तो जरूर जाऊंगा: CM केजरीवाल

व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे (WITT) के सत्ता सम्मेलन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, शराब घोटाले के नाम पर अब तक न जानें कितने लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। खास बात ये है कि इस मामले में अभी तक एक पैसे की भी रिकवरी नहीं… Continue reading अगर कोर्ट मुझे कहेगा कि ED के पास जाओ तो जरूर जाऊंगा: CM केजरीवाल

मेरी भी है राम जी में आस्था, लेकिन राम के नाम पर नहीं होनी चाहिए राजनीति: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राम मंदिर पर आस्था पर कहा कि राम को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। मैं भी अयोध्या गया राम मंदिर दर्शन के लिए भगवंत मान भी गए। मैं भी पूजा करता हूं और राम जी को मानता हूं, हनुमान जी को मानता हूं। लेकिन परेशानी तब होती है जब… Continue reading मेरी भी है राम जी में आस्था, लेकिन राम के नाम पर नहीं होनी चाहिए राजनीति: अरविंद केजरीवाल

Aaj Ka Rashifal: आज 28 फरवरी, 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्‍यौरा

Aaj Ka Rashifal: आज 28 फरवरी, 2024 है। आइए जानते हैं कि मेष से मीन राशि के जातकों का दिन कैसा रहेगा। जानें आज आपका भविष्‍य फल कैसा रहेगा। आज की वाणी छिन्नोऽपि रोहति तरुःक्षीणोऽप्युपचीयते पुनश्चन्द्रः।इति विमृशन्त: सन्तःसन्तप्यन्ते न लोकेषु।। भावार्थ: कटा हुआ वृक्ष भी पुनः उग जाता है तथा कृष्णपक्ष में क्षीण हुआ चन्द्रमा… Continue reading Aaj Ka Rashifal: आज 28 फरवरी, 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्‍यौरा

Gaganyaan Mission: ‘गगनयान मिशन’ के 4 अंतरिक्ष यात्रियों से मिले PM मोदी

भारत के ‘मिशन गगनयान’ पर तेजी से काम चल रहा है। वहीं प्रधानमंत्री मंगलवार को तिरुवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSCC) पहुंचे। बताए प्रधानमंत्री ने लगभग 1700-1800 करोड़ रुपए के स्पेस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और देश के पहले मैन्ड स्पेस मिशन गगनयान का रिव्यू किया।

आपको बता दें ISRO का लक्ष्य साल 2025 तक स्पेस में भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने का है, इसी मिशन का नाम गगनयान है। गगनयान मिशन पर भेजे जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स के नामों का ऐलान भी किया और उन्हें एस्ट्रोनॉट विंग्स दिए।

भारतीय नौसेना वर्ष 2047 तक पूरी तरह आत्मनिर्भर हो जाएगी: नौसेना प्रमुख

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने यहां कहा कि औपनिवेशिक काल के सभी अवशेषों का परित्याग करते हुए भारतीय नौसेना बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है और वर्ष 2047 तक यह पूरी तरह ‘आत्मनिर्भर’ सेना होगी।

नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत के बाद मीडिया से यहां बातचीत में हरि कुमार ने कहा कि भारतीय नौसेना महान उपलब्धियां हासिल कर रही है और 33 पनडुब्बी तथा 63 पोतों का निर्माण खुद से कर सकती है।

नौसेना प्रमुख ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य वर्ष 2047 तक पूरी तरह आत्मनिर्भर बनना है और तब तक सभी पनडुब्बियां, विमान और हथियार भारत में बनाए जाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि उद्योग को 75 चुनौतियां दी गईं और उद्योग से शानदार प्रतिक्रिया मिली। हरि कुमार ने कहा, ‘‘उनमें से कुछ पहले ही अनुबंध में शामिल हो चुके हैं और कुछ उत्पाद पहले ही शामिल किए जा चुके हैं। बहुत सारी नवीन तकनीक और उत्पाद विकसित किए जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती कार्यक्रम के माध्यम से नौसेना अगले सात वर्षों में काफी युवा हो जाएगी। उन्होंने कहा कि नौसेना के कर्मचारियों की औसत उम्र 26 वर्ष होगी।

नौसेना प्रमुख ने कहा, ‘‘हम जनसांख्यिकीय लाभांश का लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि नौसेना में शामिल होने वाले अग्निवीर बहुत तकनीकी-प्रेमी हैं और नई तकनीकी चुनौतियों का अच्छी तरह से जवाब देते हैं और बदलती चुनौतियों के अनुसार खुद को अच्छी तरह से ढाल लेते हैं।

एडमिरल हरि कुमार ने कहा कि नौसेना अपनी आवश्यकताओं के लिए विझिंजम बंदरगाह का उपयोग करने को उत्सुक है। उन्होंने कहा कि अडाणी समूह के साथ उनकी शुरुआती बातचीत हुई थी, लेकिन इसे आगे नहीं बढ़ाया गया।

सतह से सतह पर मार करने वाली भारत की स्वदेशी मिसाइल ब्रह्मोस को तेजी से नौसेना के युद्धपोतों में शामिल किया जा रहा है। हरि कुमार ने कहा, ‘‘हमारी योजना इसे अपने सभी युद्धपोतों में स्थापित करने की है और यह प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।’’

भारत के तीसरे स्वदेशी विमानवाहक पोत के संबंध में हरि कुमार ने कहा कि नई तकनीक उभरने के साथ इसमें कई बदलाव की योजना है। उन्होंने कहा कि विमानवाहक पोत के पास सभी प्रकार के आधुनिक विमानों को संभालने की सुविधा होनी ही चाहिए।

हरि कुमार ने कहा, ‘‘वर्तमान में हम आईएनएस विक्रांत प्रकार के विमान वाहक पोत का फिर से ऑर्डर करने के बारे में सोच रहे हैं। कोचीन शिपयार्ड के पास अब विमान वाहक पोत बनाने में कुछ विशेषज्ञता है और हमें इसका लाभ उठाना होगा।’’

उन्होंने कहा कि जब तक नया विमानवाहक पोत तैयार होगा, वर्तमान भारतीय विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य संन्यास लेने वाला होगा।

इससे पहले, नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों से बात करते हुए हरि कुमार ने कहा कि भारतीय नौसेना अब उन सभी चीजों को हटाने की कोशिश कर रही है जो औपनिवेशिक युग के अवशेष हैं।

उन्होंने कहा कि रैंकिंग सिस्टम और वर्दी पर इस्तेमाल होने वाले प्रतीक चिह्न में बदलाव किए जा रहे हैं। हरि कुमार ने कहा, ‘‘अंग्रेजों ने इसे कुछ दशक पहले छोड़ दिया था, लेकिन हम इसका पूरी लगन से अनुसरण रहे हैं। हमारा विचार नौसेना को और अधिक समकालीन बनाना है, एक ऐसी सेना जो बदलते समाज के अनुरूप हो।’’

उन्होंने कहा कि अपनी रैंक में महिलाओं की भर्ती के द्वार खोलने के बाद नौसेना अब लिंग के आधार पर तटस्थ बन गई है। उन्होंने कहा, ‘‘महिलाएं किसी भी रैंक में शामिल हो सकती हैं, पनडुब्बियों में जा सकती हैं या फिर समुद्री कमांडो बन सकती हैं।’’

प्रशासनिक सुधारों का जिक्र करते हुए एडमिरल ने कहा कि नौसेना ने नाविकों के लिए एक डिजिटल ‘प्रतिक्रिया’ प्रणाली शुरू की है। इसके तहत अधिकारियों का 360 डिग्री (समग्र) मूल्यांकन शुरू किया गया है जहां कनिष्ठों से उनके अधिकारियों के चरित्र और आचरण के बारे में प्रतिक्रिया मांगी जाती है।

उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों के लाभ और उनकी शिकायतों के निवारण के लिए एक एकल खिड़की प्रणाली शुरू की गई है।

AAP ने लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली की चार और हरियाणा की एक सीट से उम्मीदवार घोषित किया

आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव के वास्ते दिल्ली की चार और हरियाणा की एक सीट के लिये मंगलवार को उम्मीदवारों की घोषणा की।

पार्टी ने वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती को नयी दिल्ली सीट से मैदान में उतारा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के बाद पांच नामों की घोषणा की गई।

आप ने दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती को नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से, कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार को पूर्वी दिल्ली सीट से, सहीराम पहलवान को दक्षिणी दिल्ली से और पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है।

पार्टी ने राज्यसभा के पूर्व सदस्य सुशील गुप्ता को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

पार्टी ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की अपने सहयोगी कांग्रेस से हाथ मिलाया है। सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच हुए समझौते के तहत आप दिल्ली में चार और कांग्रेस तीन लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोकसभा की कुल सात सीट है।

कांग्रेस और कम्युनिस्ट केरल में दुश्मन, लेकिन बाकी जगह अच्छे मित्र हैं: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ मजबूत विकल्प तैयार करने का प्रयास कर रहे कांग्रेस और कम्युनिस्ट दलों पर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को कहा कि वे केरल में एक-दूसरे के दुश्मन हैं, लेकिन अन्य राज्यों में वे ‘बीएफएफ’ यानी ‘‘हमेशा के लिए सबसे अच्छे दोस्त’’ हैं।

मोदी ने यहां सेंट्रल स्टेडियम में भाजपा की राज्य इकाई की पदयात्रा के समापन समारोह में विपक्ष पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उसके पास देश की प्रगति के लिए कोई खाका नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष यह मान चुका है कि वह इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत नहीं पाएगा, इसीलिए उसके नेता उन्हें ‘भला-बुरा’ कहने की रणनीति अपना रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘केरल में कांग्रेस और कम्युनिस्ट एक-दूसरे के दुश्मन हैं, लेकिन अन्य राज्यों में वे ‘बीएफएफ’ हैं। बीएफएफ का मतलब है-हमेशा के लिए सबसे अच्छे दोस्त।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कम्युनिस्ट मुख्यमंत्री (पिनराई विजयन) पर भ्रष्टाचार एवं घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया और वाम सरकार को फासीवादी करार दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इसके जवाब में कम्युनिस्टों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कराया और उनके पूर्ववर्ती प्रशासनों पर विभिन्न घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया, लेकिन केरल के बाहर ‘इंडी’ गठबंधन की बैठकों में वे एक साथ बैठते हैं, समोसे और बिस्कुट खाते हैं और चाय पीते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यानी तिरुवनंतपुरम में वे कुछ और कहते हैं तथा दिल्ली में कुछ और कहते हैं। केरल के लोग आगामी लोकसभा चुनावों में इस विश्वासघात का जवाब देंगे।’’

मोदी ने केरल के लोगों से आग्रह किया कि वे आगामी लोकसभा चुनावों में राज्य में उनकी पार्टी को दोहरे अंकों में सीट जिताकर अपना आशीर्वाद दें।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा आठवां समन

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर ED ने समन भेजा है. यह ED का आठवां समन है. हालांकि, केजरीवाल किसी भी समन के जवाब में ED के सामने पेश नहीं हुए हैं. बता दें कि आबकारी नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यह समन भेजा गया है और उन्हें 4… Continue reading दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा आठवां समन

झारखंड की अर्थव्यवस्था के 2024-25 में 7.7 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान: आर्थिक समीक्षा

झारखंड की अर्थव्यवस्था के वित्त वर्ष 2024-25 में 7.7 प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना है। राज्य विधानसभा में मंगलवार को पेश आर्थिक समीक्षा में यह अनुमान लगाया गया है।

झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरावं द्वारा सोमवार को विधानसभा में पेश समीक्षा में अनुमान लगाया गया है कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 में राज्य की अर्थव्यवस्था 7.1 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी।

समीक्षा कहती है, “झारखंड की अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी और 2020-21 में लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के प्रभाव से उबर चुकी है। राज्य की अर्थव्यवस्था के वित्त वर्ष 2023-24 में 7.1 प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष 2024-25 (वित्त वर्ष 25) में 7.7 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है।”

समीक्षा में दावा किया गया है कि 2011-12 से 2022-23 तक अधिकांश वर्षों में झारखंड की आर्थिक वृद्धि दर देश की वृद्धि दर से अधिक रही है।

इसमें कहा गया, “वित्त वर्ष 2020-21 और 2022-23 के बीच झारखंड की औसत वार्षिक दर 8.8 प्रतिशत रही, जबकि देश की औसत वार्षिक दर 8.1 प्रतिशत रही।”

समीक्षा में कहा गया है कि आर्थिक सुस्ती और लॉकडाउन के वर्षों के दौरान राज्य में प्रति व्यक्ति आय घटी थी, लेकिन अब यह सुधर चुकी है।