अदालत ने हेमंत सोरेन को बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति देने से किया इनकार

रांची की एक विशेष अदालत ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शुक्रवार से शुरू हो रहे बजट सत्र में हिस्सा लेने की अनुमति देने से बृहस्पतिवार को इनकार कर दिया।

सोरेन को 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया था। सोरेन ने धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विशेष अदालत से बजट सत्र में हिस्सा लेने की अनुमति देने का अनुरोध किया था।

सोरेन को 13 दिन की ईडी हिरासत समाप्त होने के बाद 15 फरवरी को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारगार भेज दिया गया था।

अदालत ने इससे पहले पांच फरवरी को सोरेन को विधानसभा में चंपई सोरेन सरकार द्वारा पेश विश्वास प्रस्ताव में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी थी।

भाजपा को कमलनाथ की जरूरत नहीं है, उनके लिए दरवाजे बंद हैं: कैलाश विजयवर्गीय

मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अगले राजनीतिक कदम को लेकर बरकरार संशय के बीच कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता की जरूरत नहीं है और उनके लिए पार्टी के दरवाजे बंद हैं।

भाजपा के पूर्व महासचिव विजयवर्गीय कमलनाथ के उनकी पार्टी में शामिल होने की अटकलों को लेकर पूछे गये सवालों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

उन्होंने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने कहा था कि हमारी पार्टी में कमलनाथ की कोई जरूरत नहीं है और यही वजह है कि उनके लिए दरवाजे बंद हैं।’’

पिछले सप्ताह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुल नाथ के नयी दिल्ली पहुंचने के बाद से ही अटकलें तेज हैं। हालांकि, कमलनाथ के विश्वासपात्र सज्जन सिंह वर्मा ने उनके भाजपा में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है।

कमलनाथ के अगले राजनीतिक कदम पर संशय के बीच, उनके गढ़ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से पार्टी के कई स्थानीय नेता बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए।

भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के संबंध में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की टिप्पणियों को लेकर पूछे गये सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और उनके जैसे अन्य लोग हताश हैं।

विजयवर्गीय ने कहा कि वे जानते हैं कि उनका अब कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है क्योंकि उनकी (दिग्विजय सिंह) पार्टी के नेता अनुपयोगी हो गए हैं।

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘इसलिए हताशा में वे कुछ भी कह देते हैं।’’

‘विकसित भारत’ के लिए उत्तर प्रदेश को भी विकसित बनाना होगा : CM योगी

मुख्‍यमंत्री ने इस अवसर गीडा की 650 करोड़ रुपये की अनुमानित आय वाली कालेसर आवासीय टाउनशिप योजना का लोकार्पण करने के साथ-साथ 300 करोड़ रुपये के निवेश वाली एसडी इंटरनेशनल की प्लास्टिक रिसाइक्लिंग एवं फूड पैकेजिंग कंटेनर इकाई का शिलान्यास किया। उन्होंने इसके अलावा 90 करोड़ रुपये के अन्‍य 18 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।

PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- ‘राममंदिर निर्माण के बाद भी नकारात्मकता में जीने वाले लोग नफरत का रास्ता नहीं छोड़ रहे

मोदी ने आगे कहा कि ये वही लोग हैं, जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व पर भी सवाल उठाए और उनके मंदिर के निर्माण को लेकर रोड़े अटकाए साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘और आज जब (भगवान राम की) जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो चुका है, जब पूरा देश इससे खुश है तो भी नकारात्मकता में जीने वाले लोग नफरत का रास्ता छोड़ नहीं रहे हैं।’’

बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए JDU नेता नरेंद्र नारायण यादव ने किया नामांकन

बता दें कि 73 वर्षीय जदयू नेता और पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव 1990 के दशक से मधेपुरा जिले की आलमनगर सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद यादव ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा, “मैं सदन की कार्यवाही को निष्पक्ष तरीके से संचालित करने का प्रयास करूंगा।” गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव शुक्रवार को होना है।

‘X’ के बयान पर कांग्रेस का आरोप : लोकतंत्र की हत्या की जा रही है

कांग्रेस ने किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़े खाते और पोस्ट ‘ब्लॉक’ करने के भारत सरकार के आदेश से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ द्वारा असहमति जताये जाने के बाद बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ ने किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़े खाते और पोस्ट ‘ब्लॉक’ करने के भारत सरकार के आदेश से बृहस्पतिवार को असहमति जतायी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का आह्वान किया।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ के एक पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए आरोप लगाया, “लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।”

एक्स’ ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत सरकार ने शासकीय आदेश जारी किए हैं जिसके तहत एक्स को विशिष्ट खातों और पोस्ट्स पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है जो अच्छे-खासे जुर्माने और कारावास सहित संभावित दंड के अधीन हैं। आदेश का अनुपालन करते हुए हम केवल भारत में ही इन खातों और पोस्ट्स पर रोक लगाएंगे, हालांकि, हम इन कार्रवाइयों से असहमत हैं और हमारा मानना है कि ये पोस्ट अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दायरे में आनी चाहिए।’’

सूत्रों ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गृह मंत्रालय के अनुरोध पर किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़े 177 सोशल मीडिया खातों और वेब लिंक को अस्थायी रूप से ‘ब्लॉक’ करने का आदेश दिया है।

महाराष्ट्र के राज्यपाल ने नागपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाया

महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुभाष चौधरी को उनके खिलाफ कई शिकायतों के कारण उनके पद से हटा दिया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राज्यपाल के कार्यालय को करीब नौ महीने पहले चौधरी के खिलाफ अनुशासनहीनता समेत कई शिकायतें मिली थी।

अधिकारी ने कहा, ”यह सच है कि राज्यपाल ने चौधरी को कुलपति पद से हटा दिया है। विश्वविद्यालय का नया प्रमुख नियुक्त करने के लिए प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। ”

जापान, दक्षिण कोरिया की चार दिवसीय यात्रा करेंगे विदेश मंत्री S. Jaishankar

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘उम्मीद है कि जेसीएम द्विपक्षीय सहयोग के संपूर्ण आयाम की व्यापक समीक्षा करेगा तथा इसे और मजबूत बनाने के रास्ते तलाश करेगा।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘यह दोनों पक्षों को परस्पर हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान का अवसर भी मुहैया कराएगा।’’

रांची टेस्ट से पहले बौखलाए बेन स्टोक्स, कहा मैंने इस तरह की पिच पहले कभी नहीं देखी

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए तैयार की गई पिच को लेकर कहा कि उन्होंने पहले कभी इस तरह की पिच नहीं देखी है। भारत 5 मैच की टेस्ट सीरीज में अभी 2-1 से आगे है। चौथा टेस्ट मैच शुक्रवार से रांची में खेला जाएगा। हालांकि मैच… Continue reading रांची टेस्ट से पहले बौखलाए बेन स्टोक्स, कहा मैंने इस तरह की पिच पहले कभी नहीं देखी

अपने बच्चों को भूखा तड़पाती थी इंफ्लूएंसर, अब हो गई जेल

सोशल मीडिया का जमाना है और इसके जरिए लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी या फिर खास मुद्दे पर व्लॉग बनाकर फेमस भी हो रहे हैं और खूब मोटी कमाई भी कर रहे हैं। लेकिन कैमरे के पीछे की सच्चाई अक्सर कुछ अलग होती है। हाल में ऐसे ही एक मामले के खुलासे ने सभी को चौंका… Continue reading अपने बच्चों को भूखा तड़पाती थी इंफ्लूएंसर, अब हो गई जेल