प्रधानमंत्री मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2023 का उद्घाटन किया। दो दिन के शिखर सम्मेलन का मुख्य लक्ष्य इस पहाड़ी राज्य को एक प्रमुख निवेश गंतव्य के तौर पर स्थापित करना है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और स्वयं सहायता समूहों की… Continue reading प्रधानमंत्री मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का किया उद्घाटन

पाकिस्तानी मंगेतर जवेरिया को कोलकाता का ‘स्ट्रीट फूड’ चखाएगा समीर

कोलकाता में अपने मंगेतर से शादी रचाने के लिए पाकिस्तान से भारत पहुंचीं जवेरिया खानम भारत के खान-पान और यहाँ के लोगों की खातिरदारी से परिचित नहीं है। जवेरिया कोलकाता के प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड ‘पुचका’ का स्वाद चखने के लिए बेताब हैं। ‘पुचका’ को भारत के अन्य स्थानों पर ‘पानी पुरी’ कहा जाता है। ‘पुचका… Continue reading पाकिस्तानी मंगेतर जवेरिया को कोलकाता का ‘स्ट्रीट फूड’ चखाएगा समीर

पूर्व CM वसुंधरा राजे ने अमित शाह से की मुलाकात, पेश की मुख्यमंत्री की दावेदारी ?

सभी तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री पद के लिए भारतीय जनता पार्टी का मंथन जारी है इसी बीच सूत्रों से मिली खबर के अनुसार भाजपा आज इन राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों के नाम का एलान कर सकती है।

भूकंप से फिर कांपी धरती, कर्नाटक और मेघालय में महसूस किए गए भूकंप के झटके

महाराष्ट्र की सीमा से सटे उत्तरी कर्नाटक के विजयपुरा जिले के कुछ हिस्सों में शुक्रवार सुबह 3.0 तीव्रता का भूकंप आया। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र ने यह जानकारी दी। केएसएनडीएमसी के बयान के मुताबिक, भूकंप सुबह 6 बजकर 52 मिनट पर आया। जिसका केंद्र जिले के विजयपुरा तालुक में उकुमानल गांव से 4.3… Continue reading भूकंप से फिर कांपी धरती, कर्नाटक और मेघालय में महसूस किए गए भूकंप के झटके

3 राज्यों में CM पद के लिए मंथन जारी, BJP केंद्रीय पर्यवेक्षकों के नाम का आज कर सकती है ऐलान

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में जे. पी. नड्डा से मुलाकात की। उनसे कई नए चुने गए विधायकों से मुलाकात पर कुछ सवाल उठे हैं।

मध्य प्रदेश के दिग्गज बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर और राजस्थान के बाबा बालकनाथ ने गुरुवार को अमित शाह से मुलाकात की।केंद्रीय मंत्री के रूप में तोमर की इस्तीफा गुरुवार को स्वीकार कर लिया गया था।

उधार की मोटरसाइकिल से भोपाल पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक कमलेश्वर

भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के नवनिर्वाचित विधायक कमलेश्वर डोडियार मोटरसाइकिल से भोपाल आये और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये अपनी यात्रा का सीधा प्रसारण किया। अपनी पार्टी के एकमात्र विधायक, डोडियार मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 17 नवंबर को हुए चुनाव में रतलाम जिले के सैलाना निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए हैं। उन्होंने संवाददाताओं से… Continue reading उधार की मोटरसाइकिल से भोपाल पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक कमलेश्वर

अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सोमवार को फैसला सुना सकता है Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर 11 दिसंबर, सोमवार की सूची के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच जजों की इस मामले पर फैसला सुनाएगी।

पीठ के दूसरे सदस्य हैं न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत।

प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु को 450 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी करने के निर्देश दिएः राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को चक्रवात राहत के लिए तमिलनाडु को दूसरी किस्त के रूप में 450 करोड़ रुपये जारी करने का निर्देश दिया है।

सिंह ने आज बाढ़ प्रभावित उत्तरी तमिलनाडु का हवाई सर्वेक्षण किया और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के साथ भी बैठक की। सिंह ने कहा कि तमिलनाडु को 450 करोड़ रुपये की पहली किस्त पहले ही जारी की जा चुकी है।

उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु में बारिश और बाढ़ से हुई जानहानि से प्रधानमंत्री मोदी व्यथित हैं।’’ सिंह के साथ बैठक के बाद स्टालिन ने कहा कि चक्रवात ‘मिगजॉम’ के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्र की एक टीम जल्द ही राज्य का दौरा करेगी।

उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति सामान्य बनाने के लिए राहत कार्य पूरे जोरों पर जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चेन्नई शहर में हालात सामान्य होने लगे हैं। रक्षा मंत्री ने कहा, चूंकि हाल के वर्षों में चेन्नई में शहरी इलाकों में बाढ़ की समस्या बार-बार सामने आई है, इसलिए भारत सरकार ने शहरी बाढ़ प्रबंधन गतिविधियों के लिए 500 करोड़ रुपये की केंद्रीय निधि को मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ सहित सभी केंद्रीय एजेंसियां तमिलनाडु में राहत कार्य के संबंध में हरसंभव प्रयास कर रही हैं। सिंह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे स्थिति पर नजर रखने के लिए निर्देशित किया है। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री स्टालिन से बात की है।’’

इससे पहले दिन में, सिंह ने बाढ़ प्रभावित उत्तरी तमिलनाडु का हवाई सर्वेक्षण किया तथा चक्रवात ‘मिगजॉम’ के कारण हुए नुकसान पर मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के साथ बातचीत की। मूसलाधार बारिश और बाढ़ से प्रभावित चेन्नई और इसके आसपास के इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद सिंह ने यहां सचिवालय में स्टालिन से मुलाकात की।

इस दौरान सिंह को चक्रवात, इससे हुए नुकसान और केंद्र से अपेक्षित आवश्यक राहत के बारे में जानकारी दी गई। केंद्रीय राज्य मंत्री एल. मुरुगन भी रक्षा मंत्री के साथ मौजूद थे। उत्तरी तमिलनाडु में चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपेट और तिरुवल्लूर चक्रवात और भारी बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

राज्य सरकार पहले ही केंद्र सरकार से 5,060 करोड़ रुपये की अंतरिम राहत की मांग कर चुकी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में योगदान देने का आग्रह किया

प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर देश के बहादुर जवानों के साहस, समर्पण और बलिदान को याद करते हुए देशवासियों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में योगदान देने का आग्रह किया।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज, सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर हम अपने बहादुर जवानों के साहस, समर्पण और बलिदान का सम्मान करते हैं। हमारे राष्ट्र की रक्षा में उनका समर्पण अनुपम है। मैं आप सभी से सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में योगदान देने का भी आग्रह करता हूं।’’

सशस्त्र सेना झंडा दिवस, सशस्त्र बलों में शहीदों और सैनिकों के सम्मान के लिए प्रतिवर्ष सात दिसंबर को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य सैनिकों द्वारा राष्ट्र के प्रति किए गए निस्वार्थ योगदान के लिए उनका आभार जताना है।

राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर अमेरिकी जानकारी पर जांच समिति गठित : S. Jaishankar

विदेश मंत्री S. Jaishankar ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में कहा कि भारत ने अमेरिका से मिली जानकारी पर गौर करने के लिए एक जांच समिति का गठन किया है क्योंकि यह देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है। कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने अपनी धरती पर एक सिख अलगाववादी की हत्या की नाकाम साजिश में एक भारतीय का हाथ होने का आरोप लगाया था।

जयशंकर उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा, “जहां तक अमेरिका का सवाल है, अमेरिका के साथ हमारे सुरक्षा सहयोग के तहत हमें कुछ जानकारी दी गई थी। वह जानकारी हमारे लिए चिंता का विषय हैं क्योंकि वे संगठित अपराध, तस्करी आदि की सांठगांठ से संबंधित हैं।’’

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘क्योंकि उनका हमारी अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर पड़ता है, इसलिए मामले की जांच कराने का निर्णय लिया गया और एक जांच समिति का गठन किया गया।”

उनसे यह भी सवाल किया गया था कि कनाडा सरकार द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर समान कदम क्यों नहीं उठाया गया। इसके जवाब में जयशंकर ने कहा, “जहां तक कनाडा का सवाल है, हमें कोई विशेष सबूत या जानकारी मुहैया नहीं करायी गयी। इसलिए दो देशों के समान आचरण का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि एक ने जानकारी दी है और दूसरे ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी।’’