Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, नामांकन रैली को करेंगे संबोधित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को जगदलपुर और कोंडागांव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों की नामांकन रैली में शामिल होंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उत्तर रेलवे ने त्योहार के समय यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर 34 विशेष ट्रेन शुरू की

उत्तर रेलवे ने त्योहार के समय अपने घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर बुधवार से 34 विशेष ट्रेन शुरू की हैं।

राजस्थान की जनता ने भाजपा के लिए मन बना लिया है: J. P. Nadda

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष J. P. Nadda ने बुधवार को कहा कि राजस्थान की जनता परिवर्तन चाहती है और उसने भाजपा को राज्य की सत्ता में वापस लाने का मन बना लिया है। vराजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि यहां की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है।

उल्लेखनीय है कि राज्य की सभी 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। नड्डा ने कोटा में मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘जो जोश मैं अपने कार्यकर्ताओं में देख रहा हूं, वह स्पष्ट रूप में बता रहा है कि भाजपा के प्रति राजस्थान की जनता ने अपना मन बना लिया है और उसने संकल्प लिया है कि वह राजस्थान में परिवर्तन चाहती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जनता ने कांग्रेस की भ्रष्ट गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का निर्णय लेकर, संकल्प करके परिवर्तन करने का मन बनाया है और भाजपा को आशीर्वाद देने का भी मन बनाया है।’’

उन्होंने महिला उत्पीड़न, किसान कर्जमाफी, भ्रष्टाचार व पेपरलीक जैसे मुद्दों को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं देखता हूं कि एक तरह से राजस्थान की जनता अपने आप को ठगा महसूस करती है। राजस्थान की जनता ने आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी इस सरकार को अलविदा कहने का मन बना लिया है।’’

राज्य में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 19 हजार से ज्यादा किसानों की भूमि की नीलामी कुर्की होने का आरोप लगाते हुए नड्डा ने कहा कि इस चुनाव में जनता कांग्रेस को बखूबी जवाब देगी।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कथित ‘लाल डायरी’ का भी जिक्र किया और कहा कि ‘‘कांग्रेस के नेता जिस तरह से लाल डायरी को लेकर बयान दे रहे हैं, वह बताता है कि वह कितनी उदासहीन हो चुकी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा के पक्ष में बहुत ही उत्साह का वातावरण देख रहा हूं।’’

नड्डा ने भरोसा जताया कि कोटा संभाग की 17 में से 17 सीटें भाजपा की झोली में जाएंगी। इससे पहले नड्डा ने झालावाड़, बूंदी, कोटा शहर व देहात के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी भी मौजूद थे।

PM मोदी 20 अक्टूबर को देश की पहली Rapid Train का करेंगे उद्घाटन

गौरतलब हो कि 17 किमी लंबा गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर रैपिड रेल का उपयोग करने वाला पहला कॉरिडोर होगा। इस गलियारे की कुल लंबाई 82 किलोमीटर हैं, जिनमें से 14 दिल्ली में और 68 उत्तर प्रदेश में हैं। इस ट्रेन की रफ़्तार 160 किमी प्रति घंटे की होगी।

महाराष्ट्र में 511 ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों की शुरुआत करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र के समूचे 34 ग्रामीण जिलों में इन केंद्रों की स्थापना की जाएगी। बयान में कहा गया है कि ये केंद्र ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के वास्ते विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करेंगे।

बयान के अनुसार, ‘‘हर केंद्र पर कम से कम दो व्यावसायिक पाठ्यक्रम में करीब 100 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद के तहत सूचीबद्ध उद्योग भागीदारों और एजेंसियों द्वारा प्रदान किया जा रहा है।’’

सिक्किम: अचानक आई बाढ़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुई, 76 लोग अब भी लापता

सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसएसडीएमए) के अनुसार, पकयोंग में सबसे अधिक शव बरामद किए गए हैं। जिले में मिले 26 शवों में से 15 आम नागरिकों तथा 11 शव सेना के जवानों के थे। एसएसडीएमए ने एक बुलेटिन में बताया कि मंगन में चार शव मिले, गंगटोक में आठ और नामची में दो शव बरामद हुए हैं।

दिल्ली में हुई CEC की बैठक, राजस्थान चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को लेकर हुआ मंथन

कांग्रेस पार्टी कोशिश राज्य में हर बार सत्ता परिवर्तन के ट्रेंड को रोकने की है। जिसके लिए पार्टी ने राज्य की सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर गहन चर्चा की। गौरतलब हो कि राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव होना है, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को है।

मौसम का बदला मिजाज, ठंड से बचने की अब करें तैयारी

ठंड ने सिर्फ राजधानी दिल्ली या उसके करीबी इलाकों में ही दस्तक नहीं दी है बल्कि ग्रामीण इलाकों में तो लोग अब सुबह सुबह हल्के गर्म कपड़े भी पहने रहे हैं। यहां सवाल यह है कि 15 अक्टूबर तक जो मौसम रात के समय में पंखा और एसी चलाने के लिए मजबूर कर रहा था तो वहीं मौसम के बदलते मिजाज से लोगों ने इन दोनों वस्तुओं का इस्तमाल करना लगभग बंद कर दिया है।

Modi सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले दिया ये बड़ा तोहफा, कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले ग्रुप बी और ग्रुप C में आने वाले अराजपत्रित कर्मचारियों (Non-Gazetted Employees) को भी बोनस मिलता है इसके अलावा Adhoc Bonus का फायदा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (Paramilitary Forces) के कर्मचारियों और आर्म्ड फोर्सेस को भी दिया जाता है इस बोनस में 30 दिन की सैलरी के बराबर पैसा मिलता।

जम्मू: अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाक रेंजरों ने की गोलीबारी, BSF के दो जवान घायल

सूत्रों ने कहा कि इन दो बीएसएफ जवानों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान की इकबाल और खन्नोर चौकी की दिशा से निशानेबाज का इस्तेमाल किया गया था उन्होंने बताया कि बीएसएफ के दोनों जवान चौकी के निकट बिजली का काम कर रहे थे तभी गोलीबारी शुरू हो गई।

भारत और पाकिस्तान ने 25 फरवरी, 2021 को एक युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें दोनों देश जम्मू-कश्मीर और अन्य क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर युद्धविराम को लेकर सभी समझौतों का सख्ती से पालन करने के लिए सहमत हुए थे।