प्रधानमंत्री के समर्थन में योगी समेत कई नेताओं ने ‘मोदी का परिवार’ अभियान शुरू किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद द्वारा ‘अपना परिवार’ ना होने को लेकर कटाक्ष किए जाने के अगले दिन सोमवार को उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत कई प्रमुख नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखकर एक अभियान शुरू कर दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के बायो को बदलते हुए उसमें अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिख दिया है।

मोदी ने तेलंगाना में एक जनसभा के दौरान विपक्षी दलों के समूह ‘इंडिया गठबंधन’ को निशाने पर लेते हुए पूरे देश को अपना परिवार बताया । इसके बाद मोदी के समर्थन में देशभर के शीर्ष स्तर के भाजपा नेताओं ने अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखना शुरू कर दिया है।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने ‘एक्स’ हैंडल पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा है।

उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक तथा भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी समेत कई नेताओं एवं मंत्रियों ने अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिख दिया है।

उल्लेखनीय है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ के नारे के जवाब में भाजपा ने ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान चलाया था।

लालू प्रसाद ने रविवार को पटना में एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था, ‘‘अगर नरेन्द्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं। वह राम मंदिर के बारे में डींगें मारते रहते हैं। वह सच्चे हिंदू भी नहीं हैं। हिंदू परंपरा में बेटे को माता-पिता के निधन पर अपना सिर और दाढ़ी मुंडवाना चाहिए। जब मोदी की मां की मृत्यु हुई तो उन्होंने ऐसा नहीं किया।”

प्रधानमंत्री मोदी ने भी लालू के इस आरोप पर सोमवार को पलटवार किया और कहा कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे ‘इंडी गठबंधन’ के नेता बौखलाते जा रहे हैं।

उन्होंने तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए, ‘‘मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं, जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत-मेरा परिवार है।’’

Punjab Budget Session : विधानसभा में CM भगवंत सिंह मान और कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा की तीखी बहस

पंजाब विधानसभा का दूसरे दिन हंगामेदार रहा। बता दें विधानसभा में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का सोमवार को बेहद गुस्से में देखे गए। वह विपक्ष पर इतना भड़क गए कि स्पीकर को चेयर से उठकर मामला शांत करवाना पड़ा। बताए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और सीएम भगवंत मान के बीच तीखी बहस हुई। दोनों के बीच तीखी बहस को देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही कुछ देर के लिए रोकनी पड़ी।

तेलंगाना: PM मोदी ने 56,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना में बिजली, रेल और सड़क क्षेत्रों से संबंधित 56,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

PM Modi तेलंगाना में 62,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार से शुरू अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान तेलंगाना में 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे और तमिलनाडु में एक परमाणु ऊर्जा स्टेशन में एक अहम प्रक्रिया के साक्षी बनेंगे।

लोकसभा चुनाव को लेकर PM के कार्यक्रम, 10 दिन में 12 राज्यों का करेंगे दौरा

लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वहीं, लिस्ट जारी करने के बाद अब पीएम मोदी भी एक्शन मोड में है।

Bengaluru: रामेश्वरम कैफे में विस्फोट की जांच एनआईए को सौंपी गई- सूत्र

बेंगलुरु के एक मशहूर कैफे में हुए बम विस्फोट की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दी गयी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

Kolkata: PM Modi 6 मार्च को भारत की पहली Underwater Metro सेवा का करेंगे उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी 6 मार्च को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। कोलकाता में पीएम मोदी करोड़ो रुपये की कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

नफे सिंह राठी हत्याकांड के 2 शूटर्स गोवा से गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर इनेलो के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड के दो शूटर को गिरफ्तार किया है।

मोदी सरकार में बिना किसी भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है: CM योगी आदित्यनाथ

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार में बिना किसी भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अच्छी सरकार की प्राथमिकता सभी की सेवा करना है और लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर मोदी सरकार का समर्थन… Continue reading मोदी सरकार में बिना किसी भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है: CM योगी आदित्यनाथ

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में हिमस्खलन से चेनाब का प्रवाह बाधित

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के एक गांव में रविवार तड़के हिमस्खलन हुआ, जिससे चेनाब का प्रवाह बाधित हो गया और आसपास के इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस बीच, पिछले दो दिनों में हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण छह से ज्यादा बार हिमस्खलन और भूस्खलन हुए हैं, जिससे पांच राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 500 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक किसी भी हिमस्खलन में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि लाहौल-स्पीति में जसरत गांव के पास दारा झरने पर हिमस्खलन के बाद चिनाब नदी का प्रवाह बाधित हो गया, जबकि जिले में पिछले 24 घंटों में भारी बर्फबारी हुई है। लाहौल-स्पीति के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मयंक चौधरी ने कहा कि जोबरंग, रापी, जसरत, तरंद और थरोट के आसपास के गांवों के निवासियों को सतर्क रहने और आपात स्थिति में निकटतम पुलिस चौकी को सूचित करने की सलाह दी गई है।

लाहौल उपसंभाग के तांदी पुल पर हिमस्खलन में कुछ दुकानें दब गईं। लाहौल-स्पीति में राशेल गांव के सेली नाला, जोबरंग में फल्दी नाला, लोहनी में चो वीर मोड़ और उदयपुर गांव के पास तथा नाला में हिमस्खलन की कई घटनाएं हुईं।

अधिकारियों ने बताया कि किन्नौर जिले के सांगला में करछम हेलीपैड के पास भी हिमस्खलन की सूचना मिली है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, पांच राजमार्गों समेत 500 सड़कों पर यातायात बंद है। लाहौल-स्पीति में अधिकतम 290 सड़कें, किन्नौर में 75, चंबा में 72, शिमला में 35, कुल्लू में 18, मंडी में 16, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में एक-एक सड़क बंद है।