सीईसी राजीव कुमार ने ईवीएम की आलोचना का खंडन करने के लिए दोहे का इस्तेमाल किया

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के आलोचकों पर कटाक्ष करने के लिए शनिवार को एक दोहे का इस्तेमाल किया और कहा कि आयोग को अक्सर ‘‘अधूरी इच्छाओं’’ के लिए विपरीत टिप्पणियों का सामना करना पड़ता है।

कुमार ने सात चरणों में लोकसभा चुनाव की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘अधूरी हसरतों का इल्जाम हर बार हम पर लगाना ठीक नहीं, वफा खुद से नहीं होती, खता ईवीएम की कहते हो, और बाद में जब परिणाम आता है तो उस पर कायम भी नहीं रहते।’’

कुमार ने शुक्रवार रात को यह दोहा लिखा था, जिसका मतलब यह है कि जब किसी ने अपना काम ठीक से नहीं किया है तो अपनी अधूरी इच्छाओं के लिए चुनाव आयोग को दोष देना उचित नहीं है।

उन्होंने अपने तर्क को स्पष्टता प्रदान करने के लिए कहा कि ईवीएम से हुए चुनाव में सत्ताधारी दलों को भी हार का सामना करना पड़ा है।

सीईसी ने निश्चित तौर पर कटु आलोचनाओं वाले चुनाव अभियान की आशंका जताते हुए राजनीतिक दलों और नेताओं से आग्रह किया कि वे अपने प्रतिद्वंद्वियों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और मिथ्यापवाद से परहेज करें।

उन्होंने बशीर बद्र का एक शेर उद्धृत किया: ‘‘दुश्मनी जम के करो, लेकिन ये गुंजाइश रहे, जब कभी हम दोस्त हो जाए तो शर्मिंदा न हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप कट्टर दुश्मन हो सकते हैं, लेकिन दोस्त बनने पर शर्मिंदा न होने की गुंजाइश होनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि इन दिनों ‘दुश्मनों’ के दोबारा ‘दोस्त’ बनने के कई मामले सामने आ रहे हैं।

सीईसी ने रहीम के एक दोहे को भी उद्धृत किया: ‘‘रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो चटकाय, टूटे से फिर न जुड़े, जुड़े गांठ पड़ी जाए।’’

इसका मोटे तौर पर मतलब यह है कि प्रेम संबंध यदि एक बार टूट जाएं तो दोबारा जुड़ते नहीं हैं और अगर जुड़ भी जाए तो गांठ पड़ ही जाते है।

चुनाव के दौरान फर्जी खबरों को लेकर कुमार ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे ऐसी असत्यापित जानकारी साझा न करें।

उन्होंने कहा, ‘‘झूठ के बाजार में रौनक तो बहुत है, गोया बुलबुले जैसी तुरंत ही फूट जाती है…पकड़ भी लोगे तो क्या हासिल होगा सिवाय धोखे के।’’

लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होंगे, चार जून को आएंगे परिणाम

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों की घोषणा कर दी। इस बार चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होंगे और मतगणना चार जून को होगी।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

इसके साथ ही सरकार ऐसा कोई नीतिगत फैसला नहीं कर सकेगी, जो मतदाताओं के फैसले को प्रभावित कर सके।

कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। इनमें से 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं और 48 हजार ट्रांसजेंडर शामिल हैं। साल 2019 के चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 90 करोड़ थी।

उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाताओं की संख्या 1.8 करोड़ है, जो पहली बार मतदान करेंगे और मतदाता सूची में 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख और सौ साल से अधिक उम्र के 2.18 लाख मतदाता शामिल हैं।

कुमार ने बताया कि देशभर में मतदाता लिंगानुपात 948 है और 12 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है।

उन्होंने कहा कि देश में 10.5 लाख से अधिक मतदान केंद्र होंगे और 55 लाख इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल होगा।

उन्होंने कहा कि आयोग हिंसामुक्त चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

लोकसभा चुनाव की घोषणा के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा कि चुनाव अधिकारी देशभर में 10.5 लाख मतदान केंद्र स्थापित करने की तैयारी कर रहे हैं।

दो नये निर्वाचन आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ”हम पूरी तरह तैयार हैं और मैं मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे स्याही (मतदान वाली) लगवाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है।’’

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग राष्ट्रीय चुनाव इस तरह से कराने का वादा करता है कि वैश्विक मंच पर भारत का गौरव बढ़े।

कुमार ने कहा, ”सभी राज्यों में आकलन के बाद हम एक यादगार, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने को लेकर आश्वस्त हैं।’’

कुमार ने कहा कि आयोग ने 17 लोकसभा, 16 राष्ट्रपति चुनाव और 400 से अधिक विधानसभा चुनाव कराए हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले 11 राज्यों के चुनाव शांतिपूर्ण और हिंसामुक्त रहे और लगभग एक भी सीट पर दोबारा चुनाव नहीं हुआ।

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी सात चरणों में मतदान हुआ था।

उस चुनाव में कुल 91.2 करोड़ योग्य मतदाता थे, जिनमें लगभग 43.8 करोड़ महिला मतदाता और लगभग 47.3 करोड़ पुरुष मतदाता थे।

कुल लगभग 61.5 करोड़ वोट डाले गए थे और 67.4 प्रतिशत मतदान हुआ था।

साल 2019 के चुनाव नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 303, कांग्रेस ने 52, तृणमूल कांग्रेस ने 22, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 10, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने पांच, माकपा ने तीन और भाकपा ने दो सीटें जीती थीं।

19 अप्रैल से 1 जून तक होंगे लोकसभा चुनाव, 7 फेज में होगी वोटिंग

चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 543 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होगा. मतदान की शुरुआत 19 अप्रैल से और 1 जून तक चुनाव होंगे. वहीं, 4 जून को नतीजे आएंगे. 97 करोड़ मतदाता देंगे वोट विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य… Continue reading 19 अप्रैल से 1 जून तक होंगे लोकसभा चुनाव, 7 फेज में होगी वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 Date: 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। बता दें मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होगा। इसके अलावा चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे। वहीं रिजल्ट (Lok Sabha Election Result) चार जून को घोषित किए जाएंगे।

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस, एक्यूआई मध्यम श्रेणी में

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया… Continue reading दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस, एक्यूआई मध्यम श्रेणी में

पीएम मोदी का देश के नाम संदेश, चुनाव से पहले लिखा पत्र

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के नाम खुला पत्र लिखा है। बता दें चुनाव आयोग ने 16 मार्च दोपहर 3 बजे चुनावों की तारीखों का ऐलान करने की घोषणा की है। पीएम मोदी ने अपने पत्र में देशवासियों को संबोधित करते हुए लिखा कि आपका और… Continue reading पीएम मोदी का देश के नाम संदेश, चुनाव से पहले लिखा पत्र

अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में चोरी की थी योजना, तमिलनाडु के 5 लोग गिरफ्तार

राजकोट सिटी क्राइम ब्रांच ने तमिलनाडु की “त्रिची गैंग” के 5 सदस्यों को 8 लाख 62 हजार रुपए के नकद और सामान के साथ दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। यह गैंग जामनगर रिलायंस में आयोजित अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की प्री-वेडिंग इवेंट में बड़ा हाथ मारने के लिए जामनगर पहुंचा था। हालांकि, जामनगर… Continue reading अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में चोरी की थी योजना, तमिलनाडु के 5 लोग गिरफ्तार

क्या है इलेक्टोरल बॉन्ड? जिस पर हो रहा है भारी विवाद

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश में खबरें फिलहाल इन 4 शब्दों के इर्द-गिर्द चल रही हैं। सबसे पहले देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने राजनीतिक पार्टियों के मिले इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी देने से इनकार कर दिया। इसके बाद देश की शीर्ष अदालत में एक याचिका दायर… Continue reading क्या है इलेक्टोरल बॉन्ड? जिस पर हो रहा है भारी विवाद

आईपीएल 2024 से पहले पंत को लेकर बोले रिकी पोंटिंग, कहा ऋषभ कर रहा है अच्छी बल्लेबाजी

दिल्ली कैपिटल्स टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सत्र से पहले अभ्यास सत्र के बाद कहा कि ऋषभ पंत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। जिससे टीम का मनोबल भी बढ रहा है। दिसंबर 2022 में अपने घर रूड़की जाते समय भयावह कार दुर्घटना के बाद पंत 14 महीने… Continue reading आईपीएल 2024 से पहले पंत को लेकर बोले रिकी पोंटिंग, कहा ऋषभ कर रहा है अच्छी बल्लेबाजी

ब्रेक से लौटकर मानसिक रूप से तरोताजा होंगे कोहली: एस बद्रीनाथ

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुब्रहमण्यम बद्रीनाथ ने कहा कि ब्रेक से लौटकर विराट कोहली मानसिक रूप से तरोताजा होंगे और उन्हें आईपीएल में इसका फायदा भी मिलेगा। आईपीएल के इतिहास में सभी 16 सत्र एक ही टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी विराट कोहली पारिवारिक कारणों की वजह से इंग्लैंड के… Continue reading ब्रेक से लौटकर मानसिक रूप से तरोताजा होंगे कोहली: एस बद्रीनाथ