बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की हुई छुट्टी, ये खिलाड़ी भी हुए बाहर

बीसीसीआई ने 2023-24 वर्ष के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स की घोषणा कर दी है। ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को घरेलू मैचों में ना खेलने के कारण केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने अपना A+ अनुबंध बरकरार रखा है। लेकिन चेतेश्वर पुजारा और… Continue reading बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की हुई छुट्टी, ये खिलाड़ी भी हुए बाहर

मध्य प्रदेश के डिंडोरी में वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत, 20 घायल

मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में एक वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे बड़झर घाट के पास हुई।

संदेशखालि के फरार तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के संदेशखालि में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख को बृहस्पतिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।

मार्च के पहले सप्ताह में पश्चिम बंगाल पहुंचेंगी केंद्रीय बलों की 150 कंपनियां

निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय बलों की करीब 150 कंपनियां ‘रूट मार्च’ करने के लिए मार्च के पहले सप्ताह में पश्चिम बंगाल पहुंचेंगी।

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने लगाया LG पर आरोप, कहा LG ने रोकी सोलर पॉलिसी

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कुछ दिनों पहले प्रेस कांफ्रेंस कर जिस सोलर पॉलिसी का ऐलान किया था, अब उस पर रोक लगाने की बात कही जा रही है। मुख्यमंत्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली सौर नीति 2024 (Delhi Solar Policy 2024) के तहत अपने घर की छत पर सौर पैनल लगाने वाले लोगों… Continue reading दिल्ली की मंत्री आतिशी ने लगाया LG पर आरोप, कहा LG ने रोकी सोलर पॉलिसी

Aaj Ka Rashifal: आज 29 फरवरी, 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्‍यौरा

Aaj Ka Rashifal: आज 29 फरवरी, 2024 है। आइए जानते हैं कि मेष से मीन राशि के जातकों का दिन कैसा रहेगा। जानें आज आपका भविष्‍य फल कैसा रहेगा। आज की वाणी अप्रशस्तानि कार्याणियो मोहादनुतिष्ठति।स तेषां विपरिभ्रंशाद्भ्रंश्यते जीवितादपि॥ भावार्थ: जो मोह -माया में पड़कर अन्याय का साथ देता है, अन्याय करने वालों के पतन के… Continue reading Aaj Ka Rashifal: आज 29 फरवरी, 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्‍यौरा

PM मोदी दो मार्च को बिहार जाएंगे, बेगूसराय से 1.64 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा के साथ हाथ मिलाने के बाद अपने पहले बिहार दौरे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो मार्च को 1.64 लाख रुपये से अधिक की राष्ट्रव्यापी परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जिनमें से 29,000 करोड़ की परियोजनाएं बिहार की हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बेगूसराय में शुरू होने वाली परियोजनाएं तेल, गैस, उर्वरक और रेलवे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उद्घाटन या शिलान्यास समारोह के साथ शुरू की जाने वाली इन परियोजनाओं में से 39 परियोजनाएं तेल एवं गैस क्षेत्र से जुड़ी हैं और 10 परियोजनाएं रेलवे की हैं। छह नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि मोदी नए सिरे से स्थापित बरौनी उर्वरक संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे जो न केवल यूरिया के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देगा बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा।

प्रधानमंत्री ने पिछले कुछ हफ्तों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रेल और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में लाखों करोड़ रुपये की कई परियोजनाएं शुरू की हैं और वह लोकसभा चुनाव में अपनी सरकार की विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर जोर देना चाहते हैं।

उन्होंने अक्सर इस बात पर प्रकाश डाला है कि देश जिस गति और पैमाने पर काम कर रहा है, वह अभूतपूर्व है।

यह 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनाने के उनके एजेंडे के साथ भी मेल खाता है और यह दावा करता है कि विकास यात्रा जारी रखने के लिए तीसरी बार सत्ता में उनकी सरकार की वापसी आवश्यक है।

हाइड्रोजन से चलने वाली पहली नौका का प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरित हाइड्रोजन से चलने वाली देश की पहली स्वदेशी रूप से विकसित और निर्मित नौका का बुधवार को उद्घाटन किया।

हरित हाइड्रोजन से चलने वाली यह नौका शून्य कार्बन उत्सर्जन करती है और शोर किए बगैर चलती है। इसकी शुरुआत से वैश्विक तापवृद्धि का असर कम करने में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के थूथुकुडी से ऑनलाइन माध्यम से इस हाइड्रोजन-चालित नौका का उद्धाटन किया। इस अवसर पर कोचीन शिपयार्ड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मधु एस नायर भी मौजूद रहे।

इस नौका का विकास करने वाले कोचीन शिपयार्ड ने कहा कि समुद्री ईंधन के रूप में हरित हाइड्रोजन का इस्तेमाल एक टिकाऊ भविष्य के लिए भारत की प्रतिबद्धता में सबसे अहम है। भारत ने वर्ष 2070 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है।

कोचीन शिपयार्ड ने एक बयान में कहा कि हरित नौका पहल के तहत विकसित यह अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज समुद्री क्षेत्र में प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन करने की पायलट परियोजना है।

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ने कहा, “ईंधन सेल से चलने वाली यह नौका उत्सर्जन और शोर से रहित है। यह ऊर्जा सक्षम होने से वैश्विक तापवृद्धि के प्रभाव को कम करता है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु में नई परियोजनाओं की शुरुआत की; कांग्रेस और द्रमुक पर निशाना साधा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु में इसरो के एक नये प्रक्षेपण परिसर सहित लगभग 17,300 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का बुधवार को उद्घाटन और शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने यहां के निकट कुलसेकरापट्टिनम में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के नये प्रक्षेपण परिसर का शिलान्यास किया, जिसकी लागत लगभग 986 करोड़ रुपये है और इसके बनकर तैयार होने पर यहां से प्रतिवर्ष 24 प्रक्षेपण किये जा सकेंगे।

मोदी ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) पर जमकर निशाना साधा और उस पर केंद्रीय योजनाओं में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया।

प्रधानमंत्री ने थूथुकुडी में परियोजनाओं का उद्घाटन किया और तमिलनाडु की अपनी दो दिवसीय यात्रा की समाप्ति से पहले तिरुनेलवेली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक रैली को संबोधित किया।

मोदी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर पर चर्चा के दौरान संसद से बहिर्गमन करने को लेकर भी द्रमुक की आलोचना की।

मोदी ने संसद में इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान विपक्ष के बहिर्गमन का स्पष्ट रूप से संदर्भ देते हुए कहा कि द्रमुक का ‘भाग जाना’ लोगों की आस्था के प्रति उसकी ‘नफरत’ को दर्शाता है।

मोदी ने तिरुनेलवेली में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘तमिलनाडु का श्री राम से जुड़ाव जगजाहिर है। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले, मैं धनुषकोडी (तमिलनाडु) समेत विभिन्न मंदिरों में गया था। पूरा देश खुश था कि इतने सालों बाद मंदिर बन रहा है। संसद में इससे जुड़ा मामला उठा तो द्रमुक के सांसद भाग खड़े हुए।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘द्रमुक ने फिर साबित कर दिया कि वह आपकी आस्था से कितनी नफरत करती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘द्रमुक और कांग्रेस लोगों, समाज के बीच दरार पैदा करते हैं जबकि हम सभी को परिवार के रूप में देखते हैं।’’

मोदी ने सत्तारूढ़ द्रमुक पर तमिलनाडु में केंद्रीय योजनाओं में सहयोग नहीं करने का भी आरोप लगाया और परिवारवाद की राजनीति को लेकर द्रविड़ पार्टी पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ‘‘अब उन्होंने सभी हद पार कर दी है। उन्होंने तमिलनाडु में इसरो प्रक्षेपण परिसर का श्रेय लेने के लिए चीन का स्टिकर चिपका दिया है। यह हमारे देश का अपमान है, हमारे देशभक्त अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का अपमान है। तमिलनाडु के लोग द्रमुक को इसके लिए सजा देंगे।’’

भाजपा की तमिलनाडु इकाई ने आरोप लगाया कि एक विज्ञापन में द्रमुक ने कुलसेकरपट्टिनम में इसरो के नये परिसर के लिए श्रेय लेने के वास्ते ‘चीन के ध्वज’ और ‘चीन की भाषा’ का इस्तेमाल किया।

इस पृष्ठभूमि में, मोदी ने आरोप लगाया कि द्रमुक भारत की प्रगति और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में देश की उपलब्धियों की सराहना करने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘यह विज्ञापन आपके द्वारा चुकाए गए कर (टैक्स) से दिया गया है। इसमें भारत की अंतरिक्ष सफलता का जिक्र नहीं है, वे इसे दुनिया के सामने उजागर नहीं करना चाहते हैं।’’

इस बीच द्रमुक की उप महासचिव कनिमोई ने कहा कि इसरो की नई प्रक्षेपण परिसर योजना पिछले 10 वर्षों में उनकी पार्टी के निरंतर प्रयासों को चिह्नित करती है, जो तमिलनाडु के विकास को गति देगी।

तमिलनाडु के लिए अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए, मोदी ने ‘‘हिंदी भाषी’’ राज्य मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के निर्वाचन का जिक्र किया।

प्रधानमंत्री ने द्रमुक और उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और उन पर लोगों के बीच दरार पैदा करने का आरोप लगाया और परिवारवाद की राजनीति के लिए उनकी आलोचना की।

उन्होंने कहा कि द्रमुक के दिवंगत संरक्षक एम करुणानिधि अपने बेटे एम के स्टालिन को अगला मुख्यमंत्री बनाने के इच्छुक थे और इसी तरह स्टालिन की इच्छा भी अपने बेटे उदयनिधि को मुख्यमंत्री बनाने की है।

मोदी ने कहा कि द्रमुक नेता केवल अपने बच्चों के लिए एक अच्छा भविष्य सुनिश्चित करने के इच्छुक हैं और इसके विपरीत वह लोगों को उनके बच्चों के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की गारंटी देते हैं।

प्रधानमंत्री ने दिवंगत मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें यकीन है कि तमिलनाडु के लोग केवल अपने परिवारों के लिए काम करने वालों को नकार देंगे और गरीब परिवारों के लिए काम करने वालों का समर्थन करेंगे।

उन्होंने कहा कि ‘विकास विरोधी’ राजनीतिक दलों और राज्य के विकास का विरोध करने वाली द्रमुक सरकार ने ‘‘तमिलनाडु के विकास के नाम पर आपको बहुत लूटा है’’। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी ऐसा नहीं होने देगा। और यह मोदी की गारंटी भी है।’’

मोदी ने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्रीय हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पाकिस्तान से भारतीय वायुसेना के लड़ाकू पायलट अभिनंदन की रिहाई, कतर से नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों और श्रीलंका तथा अन्य देशों के मछुआरों की रिहाई का जिक्र किया।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस या गठबंधन सरकारों के तहत, भारतीयों की सुरक्षा के लिए इतनी त्वरित कार्रवाई संभव नहीं होगी। वे वर्षों तक पाकिस्तान में एक भारतीय की भी सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी विफल रहे।’’

देश को ‘विकसित भारत’ बनाने पर उन्होंने कहा, ‘‘सेवा का हमारा अभी तक का रिकॉर्ड लोगों को यह विश्वास दिलाता है कि केवल भाजपा ही राज्य को सही भविष्य की ओर ले जा सकती है और अगले पांच साल के लिए उनके पास एक दृष्टिकोण भी है।’’

परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घघाटन करते हुए मोदी ने कहा कि राज्य ‘प्रगति का नया अध्याय’ लिख रहा है और केंद्र के प्रयासों के कारण तमिलनाडु आधुनिकता की ‘नयी ऊंचाइयों को छू’ रहा है।

सत्तारूढ़ द्रमुक सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि समाचार पत्र और टीवी चैनल केंद्र सरकार के प्रयासों को दिखाना चाहते हैं लेकिन ‘‘सरकार उन्हें ऐसा करने की अनुमति तक नहीं दे रही।’’

मोदी ने कहा, ‘‘लेकिन हम विकास कार्यों से पीछे नहीं हटेंगे।’’

कनिमोइ और तमिलनाडु के लोक निर्माण मंत्री ईवी वेलु मंच पर मौजूद थे।

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन जलमार्ग पोत को हरी झंडी दिखाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के लगातार प्रयासों के कारण परिवहन बढ़ने से तमिलनाडु में ‘जीवन में सुगमता’ आई है।

मोदी ने कहा कि नयी परियोजनाएं विकसित भारत की रूपरेखा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जो कुछ कह रहा हूं वह किसी राजनीतिक विचारधारा या अपनी विचारधारा के मुताबिक नहीं बल्कि विकास के लिए है।’’

विकास परियोजनाओं को शुरू करने में देरी के लिए द्रमुक-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं तमिलनाडु और पूरे देश की जनता को सच्चाई बताना चाहता हूं। सच कड़वा होता लेकिन इसे बताये जाने की जरूरत है…ये सभी परियोजनाएं, जिन्हें मैं लेकर आया हूं, दशकों से स्थानीय लोगों की मांग रही हैं।’’

द्रमुक पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) शासन के दौरान तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी उसकी साझेदार थी। मोदी ने कहा,‘‘ उन्हें (द्रमुक और कांग्रेस को) आपके विकास की चिंता नहीं थी।’’ उन्होंने अपने संदर्भ में कहा कि विकास की सभी पहल ‘सेवक’ ने की।

वीओ चिदंबरनार बंदरगाह के लिए बाहरी हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला रखने के बाद, मोदी ने कहा कि इस परियोजना में लगभग 7,000 करोड़ रुपये की राशि का निवेश किया जायेगा।

बाद में, ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, मोदी ने कहा, ‘‘तमिलनाडु में मेरी बहनों और भाइयों से मुझे अपार स्नेह मिला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में युवा और महिला शामिल हुए। ये आशीर्वाद मुझे लोगों के लिए और भी अधिक मेहनत करने की ताकत देते हैं।’’

हिमाचल में कांग्रेस बिखरी नजर आ रही है, इसकी जिम्मेदार वो खुद- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के बाद तेज हुई राजनीतिक सरगर्मी के बीच बुधवार को आरोप लगाया कि पर्वतीय राज्य में कांग्रेस बिखरी नजर आ रही है और इसकी जिम्मेदार वो खुद है।