Delhi: संजय सिंह के परिवार से मिले CM भगवंत सिंह मान, कहा- ‘संजय सिंह को फंसाया जा रहा है’

पंजाब सीएम भगवंत सिंह मान ने दिल्ली में संजय सिंह के परिवार वालों से मुलाकात की। सीएम मान ने कहा कि, संजय सिंह को झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है।

CM भगवंत सिंह मान की चुनौती को सुखबीर सिंह बादल ने किया स्वीकार, कहा…

सीएम भगवंत सिंह मान की ओर से पंजाब के मुद्दों पर बहस के लिए दी गई खुली चुनौती को शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने स्वीकार किया है।

Amritsar में BSF की बड़ी कार्रवाई, 6.3 किलोग्राम हेरोइन बरामद

अमृतसर में बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 किलो 320 ग्राम हेरोइन जब्त की है। बीएसएफ को ये कामयाबी गॉव हरदो रतन में मिली जब विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया।

लुधियाना में चलती बस में लगी भीषण आग, बस चालक की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित

लुधियाना में जालंधर से आ रही निजी बस में अचानक भीषण आग लग गई। गनिमत यह रही की इस पूरी घटना के दौरान चालक की सूझबूझ की वजह से बस में सवार सभी यात्रियों की जान बची।

CM Bhagwant Singh Mann ने राज्य से जुड़े मुद्दों पर डिबेट के लिए विपक्ष को दिया न्योता, 1 नवंबर का दिन किया तय

मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट कर कहा कि अलग-अलग बहस करने से बेहतर है कि हम एक मंच पर आकर राज्य से जुड़े मुद्दों पर बहस करें। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बहस के लिए एक नवंबर (पंजाब दिवस) का दिन ठीक रहेगा,

SYL विवाद को लेकर सुनील जाखड़ का बड़ा बयान, कहा- ‘नहीं जाने देंगे एक बूंद भी पानी’

यह बैठक चंडीगढ़ स्थित बीजेपी कार्यालय में हुई। बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘नहीं जाने देंगे एक बूंद भी पानी’

Asian Games में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी, पंजाब CM Bhagwant Singh Mann ने खिलाड़ियों को दी बधाई

पुरुष हॉकी के फाइनल मुकाबले में भारत ने जापान को 5-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता था जिसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भारतीय खिलाड़ियों को ट्वीट कर बधाई दी, उन्होंने बधाई देते हुए लिखा कि, ‘यह हमारे लिए गर्व की बात है कि पंजाब के 10 खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं, इससे आज सभी पंजाबियों का गौरव बढ़ा है

कैंपस मैनेजरों की नियुक्ति से बदलने लगी स्कूलों की नुहार : हरजोत सिंह बैंस

पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि कैंपस मैनेजरों की नियुक्ति से पंजाब के सरकारी स्कूलों की नुहार बदलने लगी है। वह आज यहाँ कैंपस मैनेजरों की एक दिवस ट्रेनिंग की अध्यक्षता कर रहे थे।

अपने अध्यक्षीय भाषण के दौरान स. बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा पंजाब के सरकारी स्कूलों की कार्यप्रणाली को बेहतरीन बनाने के लिए शिक्षा क्रांति की शुरुआत की गयी है । उन्होंने प्रयासों के अंतर्गत ही कैंपस मैनेजरों की नियुक्ति की गई है।

उन्होंने कहा कि कैंपस मैनेजर की नियुक्ति से स्कूल प्रिंसिपल पर स्कूल का देखभाल सम्बन्धी काम का दबाव नामात्र ही रह गया है, जिस कारण अब प्रिंसिपल सिर्फ़ में शैक्षिक माहौल को सुधारने की दिशा में ही काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस मैनेजरों की नियुक्ति के अच्छे नतीजे आने शुरू हो गए हैं।
स. बैंस ने कहा कि बीते सवा साल में उन्होंने पंजाब राज्य के बहुत से स्कूलों का दौरा किया है और अब जब कोई व्यक्ति किसी स्कूल का नाम का लेता है तो उस स्कूल सम्बन्धी सभी समस्याएँ याद आ जाती हैं। उन्होंने कैंपस मैनेजरों से अपील की कि वे स्कूल प्रिंसिपल की बाज़ू बनकर काम करें और स्कूलों को बेहतरीन छवि प्रदान करें।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कैंपस मैनेजरों को नयी ज़िम्मेदारी को सेवा भावना के साथ निभाने की अपील करते हुये कहा कि वे स्कूल में विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित माहौल पैदा करें और साफ़-सफ़ाई की तरफ विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्कूलों की साफ़-सफ़ाई के लिए विशेष ग्रांट जारी की गई है जिसका प्रयोग करते हुये स्कूल बाथरूमों का साफ़ होना यकीनी बनाऐंगे।

इस मौके पर शिक्षा सचिव श्री कमल किशोर यादव, डी. पी. आई. स्कूल श्री संजीव कुमार और ज़िला शिक्षा अफ़सर मोहाली गिन्नी दुग्गल उपस्थित थे।

CM भगवंत सिंह मान के निर्देशों अनुसार पंजाब पुलिस राज्य की सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए वचनबद्ध

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों अनुसार राज्य में सड़क सुरक्षा को बढ़ाने और ट्रैफ़िक प्रबंधन को और बेहतर बनाने के उद्देश्य के साथ एक और कदम उठाते हुये पंजाब पुलिस के ट्रैफ़िक विंग ने चार प्रसिद्ध संस्थाओं के साथ ऐमओयू (समझौता) सहीबद्ध किया है जिससे राज्य भर में और सुरक्षित और ज्यादा कुशल यातायात नैटवर्क को यकीनी बनाया जा सके।

एस. ए. एस. नगर के पंजाब रोड सेफ्टी एंड ट्रैफ़िक रिर्सच सैंटर में एक महत्वपूर्ण समागम के दौरान अतिरिक्त डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस ( ए. डी. जी. पी.) ट्रैफ़िक ए. एस. राए के नेतृत्व अधीन प्रमुख कंपनियाँ जिनमें मेप माई इंडिया, पंजाब आधारित सेफ सोसायटी, गुरूग्राम स्थित इंटोजी टेक प्राईवेट लिमटिड और जयपुर स्थित मुस्कान फाउंडेशन शामिल हैं, के साथ ऐमओयू सहीबद्ध किये गए। इस मौके पर मेप माई इंडिया के सीईओ-कम-कार्यकारी निर्देशक रोहन वर्मा, सेफ सोसायटी के चेयरपरसन रुपिन्दर सिंह, मुस्कान फाउंडेशन के ट्रस्टी शांतनू बसीन और इंटोज़ी के संस्थापक और सीईओ नरेश कुमार उपस्थित थे।

यह अमल सड़क सुरक्षा और प्रभावशाली ढंग से अपराधियों को काबू करने के लिए समर्पित एक विशेष पुलिस टीम सड़क सुरक्षा फोर्स( ऐसऐसऐफ) की शुरुआत के मद्देनज़र किया गया है।

ए. डी. जी. पी. ए. एस. राय ने बताया कि इन संस्थाओं के सांझे यत्न सुरक्षित सड़कें, ट्रैफ़िक के कुशल और बेहतर बंदोबस्त और पंजाब के उज्जवल भविष्य के लिए रास्ता साफ करेंगे। उन्होंने कहा, “हम सभी नागरिकों के लिए राज्य की सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए वचनबद्ध हैं।’’

उन्होंने कहा कि यह कंपनियाँ सड़क सुरक्षा और ट्रैफ़िक प्रबंधन रणनीतियों को बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक जांच और ज्ञान सृजित करने का माहौल पैदा करेंगी। जबकि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग सड़क सुरक्षा को और मज़बूत करेगी और राज्य में ट्रैफ़िक कंट्रोल की दिशा में क्रांति लाने के लिए अनुकूलित वातावरण का निर्माण करेगा जिससे बेहतर ट्रैफ़िक का प्रबंधन करके दुर्घटनाओं को टाला जा सके।

एडीजीपी ने कहा, “यह पहलकदमी न सिर्फ़ सड़क मौतों और हादसों को घटा कर सभी नागरिकों के लिए एक सुरक्षित वातावरण पैदा करेगी, बल्कि ट्रैफ़िक प्रबंधन, कंट्रोल, यातायात, सड़क सुरक्षा इंजीनियरिंग, इंटैलीजैंट ट्रांसपोर्ट हल, एम-पुलिसिंग, ई- पुलिसिंग और राज्य पुलिस को ट्रेनिंग के साथ और महारत की तरफ बढ़ावा देगी। उन्होंने आगे कहा इससे ट्रैफ़िक पैटर्नज़ और सड़क सुरक्षा सम्बन्धी चुनौतियों की गहरी समझ बढ़ेगी जिसके परिणामस्वरूप और ज्यादा प्रभावशाली हल ढूँढेंगे।

उन्होंने कहा कि संयुक्त महारत और डेटा एक्सचेन्ज के द्वारा अप्लाईड रिर्सच को सुविधा मिलेगी, जिसका प्रयोग समाज के व्यापक लाभों के लिए खोजों को प्रसारित करने के लिए किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह सांझेदारी सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में नवीनता और नालेज शेयरिंग (ज्ञान-वितरण) को उत्साहित करेगा।

अमृतसर की दवा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हादसा, 4 लोगों की मौत, कई झुलसे

पंजाब के अमृतसर में दवा की फैक्ट्री में आग लगने से बड़ा हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा मजीठा रोड पर स्थित दवा फैक्ट्रूी में हुआ जहां रखे तेल के ड्रम की वजह से आग ने भयानक रूप लिया।