देश भर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान, Firozpur में BSF के जवानों ने रेलवे स्टेशन पर किया श्रमदान

सीमा सुरक्षा बल के डी.आई.जी पवन बजाज ने कहा कि हमें अपने आस-पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। साथ ही उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि देश को स्वच्छ रखने की हम सब नागरिकों की जिम्मेदारी है और सभी को यह जिम्मेदारी बखूबी निभानी चाहिए।

Punjab Police नशे के खिलाफ सख्त, Drug Smugglers की करीब 4 करोड़ रुपए की संपत्ति हुई जब्त

एसपीडी रणधीर कुमार ने बताया कि जिन लोगों ने नशा बेचकर किसी भी तरह की प्रॉपर्टी अर्जित की है उनकी प्रॉपर्टी को फ्रीज किया जा रहा है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस साल (2023) अब तक 467 मामले दर्ज किए गए हैं और करीब 41 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है।

लुधियाना: लूट का विरोध करने पर हमला, लोगों ने पकड़ा लुटेरा

लूट का विरोध करने पर लूटेरों ने एक युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया जिससे कि युवक के सिर पर चोट आ गई जबकि दूसरे युवक को अंदरूनी चोटें आई हैं जिसके बाद स्थानीय लोगों में रोष उत्पन्न हो गया और पुलिस पर लोगों का

Punjab: मुख्यमंत्री Bhagwant Singh Mann आज Rajpura में 138 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पशु चारा प्लांट की आधारशिला रखेंगे

मुख्यमंत्री ने राजदूत से कहा कि वे अपने उद्योगपतियों को राज्य में अपनी कंपनियों के व्यवसाय को फैलाने के लिए उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे, बिजली, कुशल मानव संसाधन और सर्वोत्तम औद्योगिक और बेहतरीन वर्क कल्चर के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण का बेहतरीन इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करें।

हरजोत सिंह बैंस के प्रयासों से श्री आनंदपुर साहिब में धार्मिक स्थलों को जाने वाले रास्तों पर लगे नए दिशा बोर्ड

कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के प्रयासों स्वरूप आनंदपुर साहिब विधान सभा हलके से गुज़रते राज मार्ग पर नवीन किस्म के दिशा सूचक बोर्ड लगाए गए हैं। यह बोर्ड यात्रियों को दूरी और आगामी शहर के बारे जानकारी देने के साथ-साथ इस मार्ग पर पड़ते प्रमुख धार्मिक स्थलों के बारे संक्षिप्त ऐतिहासिक विवरण से भी अवगत करवाते हैं।

इस संबंधी और जानकारी देते हुये पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य को पर्यटन के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में काम कर रही है।

उन्होंने बताया कि खालसा पंथ के सृजन स्थल श्री आनंदपुर साहिब में नतमस्तक होने के लिए हर साल देश-विदेश से लाखों की संख्या में लोग आते हैं।

इसके इलावा हिंदु धर्म के शक्तिपीठ नैना देवी को जाने के लिए भी आनंदपुर साहिब में से ही रास्ता जाता है जिस कारण सारा साल यहाँ यात्रियों की आमद रहती है।

प्रवक्ता ने बताया कि आनंदपुर साहिब विधान सभा हलका जल स्रोतों, नदियों, डैमों, दरियाओं और कंडी पहाड़ी वाला इलाका है जहाँ बड़े स्तर पर देश-विदेश से सैलानी इसकी ख़ूबसूरती का आनंद मानने आते हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इन यात्रियों को दूरी और ऐतिहासिक महत्ता से अवगत करवाने के मकसद से यह नवीन किस्म के दिशा सूचक बोर्ड लगाए गए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि इन बोर्डों पर कुछ पक्तियों में इस पवित्र धरती के बारे धार्मिक और इतिहास महत्ता संबंधी लिखा गया है, जिससे श्री आंनदपुर साहिब आने वाले लोगों की जानकारी में और विस्तार होगा।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आनंदपुर साहिब के क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं जिनमें श्री गुरु तेग़ बहादुर म्युज़ियम पाँच पियारा पार्क का नवीनीकरण, नेचर पार्क, भाई जैता जी की स्मारक, इनफोरमेशन जैसे कई प्रोजैक्ट शामिल हैं। इन प्रोजेक्टों सम्बन्धी हलका विधायक और कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा निगरानी की जा रही है।

राज्य सरकार ने पारदर्शिता और गैर कानूनी खनन के खि़लाफ़ उठाया अहम और कारगर कदम

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य के लोगों को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सेवाएं मुहैया करवाने की प्रतिबद्धता पर चलते हुए खनन विभाग द्वारा एक अहम फ़ैसला लेते हुए राज्य के सभी क्रशरों के बिजली मीटरों को संगठित करते हुए विभाग के पोर्टल के साथ जोड़ दिया है।

आज यहाँ जारी प्रैस बयान के द्वारा जानकारी देते हुए खनन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि राज्य में खनन की गतिविधियों में पारदर्शिता लाते हुए सभी क्रशरों के मीटरों को संगठित कर दिया है। खनन विभाग का पोर्टल पी.एस.पी.सी.एल. के मीटरों के साथ जुड़ा होगा, जिससे क्रशर मालिकों द्वारा हर महीने मीटर की रीडिंग की जानकारी विभाग को दी जाएगी। इससे क्रशर मालिक द्वारा बेचे जाने वाले माल और मीटर की रीडिंग का मिलान किया जा सकेगा।

खनन मंत्री ने आगे कहा कि इस पारदर्शी प्रणाली के द्वारा ग़ैर-कानूनी गतिविधियों का पता लगेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग़ैर-कानूनी खनन के खि़लाफ़ ज़ीरो टॉलरैंस की नीति अपना रही है और किसी भी ऐसी गतिविधि करने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा।

पंजाब में किसान आंदोलन से रेलों की आवाजाही प्रभावित, अंबाला राजमार्ग सात घंटे तक बाधित

पंजाब में शुक्रवार को किसानों ने अपने आंदोलन के दूसरे दिन रेल पटरियों पर धरना दिया और चंडीगढ़-अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को सात घंटे तक अवरुद्ध किया। प्रदर्शनकारी किसान हाल ही में आई बाढ़ में फसल के नुकसान के लिए मुआवजे, न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और व्यापक कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं।

तीन दिवसीय ‘रेल रोको’ प्रदर्शन में शामिल किसान देवीदास पुरा में अमृतसर-दिल्ली रेलवे लाइन पर बैठ गए, जबकि होशियारपुर में आज़ाद किसान समिति दोआबा के सदस्यों ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर धरना दिया।

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि कुछ ट्रेन रद्द की गई हैं जबकि अन्य कई रेलों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त (शार्ट टर्मिनेट) किया जा रहा है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर रेल मंडल के अधीन आने वाले 91 रेलगाड़ियां रद्द कर दी गयी है, 48 की यात्रा गंतव्य से पहले समाप्त कर दी गयी है, जबकि 35 ट्रेन का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस आंदोलन के कारण 179 यात्री ट्रेन एवं 14 मालगाड़ी का परिचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे ने यात्रियों के लिये एक हेल्पडेस्क की शुरुआत की है।

पंजाब में किसानों का ‘रेल रोको’ आंदोलन तीसरे दिन भी जारी, ट्रेन की आवाजाही प्रभावित

पंजाब में किसानों का ‘रेल रोको’ आंदोलन शनिवार को तीसरे दिन भी जारी है। प्रदर्शनकारी किसान हाल ही में आई बाढ़ में फसल के नुकसान के लिए मुआवजे, न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और व्यापक कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आंदोलन की वजह से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है, जिससे कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और कुछ ट्रेनों को गंत्वयों से पहले ही समाप्त किया गया या फिर उनके मार्ग परिवर्तित कर दिये गए है।

तीन दिवसीय आंदोलन में शामिल किसान बृहस्पतिवार से ही फरीदकोट, समराला, मोगा, होशियारपुर, गुरदासपुर, जालंधर, तरनतारन, संगरूर, पटियाला, फिरोजपुर, बठिंडा और अमृतसर में रेल पटरियों पर बैठे हुए हैं।

आंदोलन की वजह से सैकड़ों की संख्या में रेल यात्री पंजाब और हरियाणा में फंसे हुए हैं।

लुधियाना स्टेशन पर खड़े एक रेल यात्री ने कहा कि वह गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए सड़क के माध्यम से जालंधर से यहां आए थे लेकिन रेल कब आएगी इसकी कोई जानकारी नहीं है।

स्टेशन पर खड़े एक अन्य यात्री ने कहा कि आंदोलन की वजह से अमृतसर से उनकी ट्रेन रद्द हो गई जिससे उनके परिवार के 12 सदस्यों को बिहार जाना था। यात्री ने बताया कि उन्हें बाद में पता चला कि ट्रेन लुधियाना से जाएगी और उनके परिवार को अमतृसर से सड़क मार्ग से आना पड़ा। उन्होंने बताया कि हालांकि ट्रेन के बारे में अभी भी कोई सूचना नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि किसानों के आंदोलन से अंबाला और फिरोजपुर रेलवे संभाग प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुए हैं।

इस तीन दिवसीय आंदोलन में किसान मजदूर संघर्ष समिति, भारतीय किसान यूनियन (भाकियू-क्रांतिकारी), भाकियू (एकता आजाद), आजाद किसान कमेटी, दोआबा, भाकियू (बेहरामके), भाकियू (शहीद भगत सिंह) और भाकियू (छोटू राम) सहित कई किसान संगठन हिस्सा ले रहे हैं। आंदोलनकारी किसानों का कहना है कि यह तीन दिवसीय आंदोलन शनिवार को समाप्त होगा।

उन्होंने कहा कि उनकी मांगों में उत्तर भारत में बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए वित्तीय पैकेज, सभी फसलों पर एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी और किसानों की कर्ज माफी सहित अन्य मांगें शामिल हैं।

किसान, उत्तर भारतीय राज्यों के लिए 50 हजार करोड़ रुपये के बाढ़ राहत पैकेज और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों के मुताबिक एमएसपी की मांग कर रहे हैं।

इसके अलावा आंदोलनकारी, किसानों व मजदूरों का पूरा कर्ज माफ करने की भी मांग कर रहे हैं। उन्होंने तीन कृषि कानूनों (जिन्हें अब निरस्त कर दिया गया है) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जिन किसानों की मौत हुई उनमें से प्रत्येक के परिवार को 10 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग भी रखी है।

CM मान ने नीदरलैंड की राजदूत Marisa Gerards से की मुलाकात, पंजाब में निवेश की संभावनाओं पर की चर्चा

साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘कल वे राजपुरा में एक बड़े ‘ कैटल फीड’ प्लांट का काम शुरू कर रहे हैं जिसके शिलान्यास समारोह के लिए इन्होंने मुझे आमंत्रित किया है। उन्होंने आगे लिखा कि मैं कल 138 करोड़ की लागत से लगने वाले इस प्लांट का शिलान्यास करूंगा यह तो अभी शुरुआत है रंगले पंजाब की झलक दिखाई देनी शुरू हो गई है…ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

BJP के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- ‘कांग्रेस सत्ता में आने के लिए बहुत बेचैन’

तरुण चुग ने कहा, “पंजाब में कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है और खड़गे साहब और केजरीवाल साहब अभी भी दिल्ली में मिल रहे हैं।”