भारतीय महिला हॉकी टीम ने गत चैम्पियन जापान को हराकर कांस्य जीता

भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल हारने के दो दिन बाद ही जबर्दस्त जुझारूपन के साथ वापसी करते हुए जापान को 2 . 1 से हराकर एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीत लिया ।

हूटर के साथ ही मैदान पर अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सकीं कोच यानेके शॉपमैन और उल्लास में उछलती खिलाड़ियों को देखकर जाहिर हो गया कि इस कांसे के टीम के लिये क्या मायने हैं ।

सेमीफाइनल में चीन से 0 . 4 से हारने के साथ पेरिस ओलंपिक के लिये सीधे क्वालीफाई करने की भारत की उम्मीदें ध्वस्त हो गई थी । इसके बावजूद टीम ने जापान की चुनौती का डटकर सामना करते हुए कांस्य पदक का मुकाबला जीता ।

भारतीय टीम ने इस तरह से पिछले एशियाई खेलों के फाइनल में जापान से मिली 0-1 की हार का बदला भी पूरा किया।

तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय टीम के लिए दीपिका ने पांचवें और सुशीला चानू ने 50वें मिनट में गोल दागे जबकि जापान के लिये यूरी नागाई ने मैच के 30वें मिनट में एकमात्र गोल किया।

भारतीय टीम ने मैच की शुरुआत बेखौफ खेल के साथ की जिसका फायदा उसे पांचवें मिनट में मिला। दीपिका ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी।

भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रमण जारी रखा लेकिन कई पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये। टीम हालांकि इसे गोल में बदलने में संघर्ष कर रही थी। जापान ने भी जवाबी हमले किसे लेकिन सविता पूनिया की टीम का रक्षण शानदार था।

दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने गेंद को अपने कब्जे में अधिक समय तक रखने की कोशिश की और इस दौरान दोनें टीमें एक दूसरे के सर्किल में पहुंचने में सफल रही।

मध्यांतर से ठीक पहले कप्तान नागाई ने पेनल्टी कार्नर का गोल में बदल कर स्कोर 1-1 कर दिया।

मध्यांतर के बाद छोर बदला लेकिन दोनों टीमों के खेल में ज्यादा बदलाव नहीं दिखा। मिडफील्ड में खिलाड़ियों के बीच शह-मात का खेल चलता रहा। दोनों टीमों ने कुछ मौके बनाये लेकिन उसे भुनाने में नाकाम रहे।

आखिरी क्वार्टर में भारतीय टीम ने पूरा दमखम लगाया। टीम को इसका फायदा पेनल्टी कॉर्नर के साथ मिला।

इस दौरान उपकप्तान दीप ग्रेस एक्का की फ्लिक पर जापान की गोलकीपर एलिका नाकामुरा ने शानदार बचाव किया। इसके बाद रिबाउंड पर वैष्णवी विट्ठल फालके गोल करने से चूक गयी।

भारतीय अग्रिम पंक्ति ने जापान पर दबाव बनाना जारी रखा। टीम को 50वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला। सुशीला ने  दीप से पास मिलने पर जापान की गोलकीपर को छकाते हुए गोल कर भारत को बढ़त दिला दी।

भारतीयों ने इसके बाद कुछ और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये लेकिन टीम उसे गोल में नहीं बदल सकी।

भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने विवादित फाइनल ईरान को हराया, महिला टीम ने भी जीता स्वर्ण

भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने शनिवार को यहां एक विवादास्पद फाइनल में अंपायर, खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के बीच लगभग एक घंटे की बहस के बाद गत चैंपियन ईरान को 33-29 से हराकर एशियाई खेलों का खिताब दोबारा हासिल किया।

मैच के आखिरी मिनटों में अंकों को लेकर हुए विवाद के बाद इसे अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था।

इससे पहले महिला टीम ने नाटकीय फाइनल में चीनी ताइपै को 26-25 से हराकर देश के लिए 100वां पदक जीता।

पुरुषों के फाइनल मुकाबले में जब एक मिनट और पांच सेकंड का खेल बचा था तब दोनों टीमों का स्कोर 28-28 से बराबर था। लेकिन आखिरी मिनट में विवाद तब खड़ा हो गया जब भारतीय कप्तान पवन सहरावत करो या मरो वाली रेड के लिए उतरे।

सहरावत किसी खिलाड़ी को छुए बिना लॉबी में (सीमा से बाहर) चले गए। इस दौरान ईरान के अमीरहोसैन बस्तामी और तीन अन्य रक्षक उन्हें बाहर धकेलने की कोशिश की जिसके बाद अंक को लेकर विवाद हो गया।

यह स्पष्ट नहीं था कि सहरावत से सफलतापूर्वक निपटा गया था या नहीं और यह भी भ्रम था कि कौन सा नियम लागू किया जाए – पुराना या नया।

नये नियम के अनुसार, सहरावत बाहर थे लेकिन पुराने नियम के अनुसार सहरावत और उनके पीछे आने वाले ईरान के सभी खिलाड़ियों को भी खेल से बाहर माना गया। इस नियम से भारत को चार अंक और ईरान को एक अंक मिला

भारत और ईरान के पक्ष में फैसला सुनाने के बीच अधिकारियों की खींचतान के बीच अभूतपूर्व परिदृश्य में जब फैसला उनके खिलाफ गया तो दोनों टीम के खिलाड़ी विरोध में कोर्ट पर बैठ गए।

दोनों पक्षों द्वारा काफी विचार-विमर्श, चर्चा और बहस के बाद मैच को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने बाद में भारत के पक्ष में फैसला सुनाया और स्कोरलाइन 32-29 हो गई।

इन खेलों में लगातार सात स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम को पांच साल पहले जकार्ता में ईरान से सेमीफाइनल में अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था।

ईरान मैच की शुरुआत में 10-6 के स्कोर के साथ बेहतर टीम दिख रही थी। भारतीयों ने रोमांचक वापसी करते हुए दो ऑलआउट के बाद हाफ टाइम तक 17-13 की बढ़त बना ली।

मध्यांतर के बाद भारतीय टीम ने अपनी बढ़त को 24-19 किया लेकिन ईरान ने शानदार वापसी करते हुए भारत को ‘ऑलआउट’ करने के बाद स्कोर 25-25 से बराबर कर दिया।

इससे पहले भारतीय महिला टीम को चीनी ताइपै ने बेहद कड़ी टक्कर दी।  दोनों टीमें ग्रुप चरण में 34 – 34 से बराबरी पर थी और दोनों को पता था कि फाइनल आसान नहीं होगा ।

एशियाई खेलों में 2010 में कबड्डी को शामिल किये जाने के बाद महिला कबड्डी का यह तीसरा स्वर्ण पदक था । भारत ने 2010 और 2014 में स्वर्ण जीता था लेकिन 2018 फाइनल में ईरान से हार गई ।

भारत ने हाफ टाइम तक 14 – 9 से बढत बना ली थी । पूजा ने कई अंक बनाये । ब्रेक के बाद भारत की बढ़त 16 – 14 रह गई और पांच मिनट बाकी रहते स्कोर 19 – 17 था तब चीनी ताइपै ने एक वीडियो रेफरल लिया और कामयाब रही ।

इसके बाद चीनी ताइपै ने चार अंक बनाये और 21 – 19 की बढ़त बना ली ।

पूजा ने एक अंक लेकर अंतर 20 – 21 कर लिया । इसके बाद कप्तान रितु नेगी ने रेड के लिये पुष्पा की बजाय पूजा को भेजा जिसने दो अंक बनाये । एक मिनट बाकी रहते रेडर पुष्पा ने एक अंक बनाया जिस पर चीनी ताइपै का रिव्यू नाकाम रहा ।

कप्तान रितु नेगी ने कहा ,‘‘ हमने 2018 में फाइनल हारने के बाद काफी मेहनत की । पांच साल तक इंतजार किया और कड़ी मेहनत रंग लाई ।’’

Asian Games में भारतीय खिलाड़ियों ने Medal की लगाई Century, 10 अक्टूबर को खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों को ट्वीट कर बधाई दी साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अक्टूबर को सभी पदक विजेता खिलाड़ियों के मुलाकात भी करेंगे।

Asian Games में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी, पंजाब CM Bhagwant Singh Mann ने खिलाड़ियों को दी बधाई

पुरुष हॉकी के फाइनल मुकाबले में भारत ने जापान को 5-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता था जिसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भारतीय खिलाड़ियों को ट्वीट कर बधाई दी, उन्होंने बधाई देते हुए लिखा कि, ‘यह हमारे लिए गर्व की बात है कि पंजाब के 10 खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं, इससे आज सभी पंजाबियों का गौरव बढ़ा है

भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीन को हराकर रचा इतिहास, भारत ने पहली बार एशियाई खेलों में जीते 100 मेडल

भारतीय महिला कबड्डी टीम ने शनिवार सुबह एशियन गेम्‍स 2023 में फाइनल में चीनी ताइपे को 26-25 से मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया इसी के साथ भारत ने 100वां मेडल भी अपने नाम कर लिया।

भारत को लगा झटका,Shubman Gill को डेंगू होने का संदेह

एकदिवसीय विश्व कप के पहले मुकाबले से पूर्व भारत की चिंता बढ़ गई है क्योंकि फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को डेंगू होने का संदेह है और उनका रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में खेलना संदिग्ध है।

गिल अगर इस मुकाबले से बाहर होते हैं तो इशान किशन को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है।

भारतीय पुरूष और महिला टीम शतरंज में आसान जीत के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार

भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने शुक्रवार को यहां एशियाई खेलों में शतरंज टीम प्रतियोगिता के आठवें दौर में शानदार जीत दर्ज की।

पुरुष टीम ने दक्षिण कोरिया को 3.5-0.5 से हराया जबकि महिलाओं ने हांगकांग को 4-0 से रौंदा।

भारतीय पुरूष और महिला कबड्डी टीमें एशियाई खेलों के फाइनल में

भारतीय पुरूष टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 61 . 14 से हराकर एशियाई खेलों की कबड्डी स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि दो बार की पूर्व चैंपियन महिला टीम ने नेपाल को 61-17 से हराकर लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बनाई।

जकार्ता 2018 खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम तकनीकी तौर पर पाकिस्तान से कहीं बेहतर थी । पहले सत्र के आखिर में उसने 30 . 5 से बढत बना ली थी ।

लगातार सात बार स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम को पिछली बार सेमीफाइनल में ईरान ने हराया था । एशियाई खेलों में 1990 में कबड्डी को शामिल किये जाने के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे थे ।

फाइनल में भारत का सामना ईरान और चीनी ताइपै के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा ।

महिला वर्ग में पिछले टूर्नामेंट के उप विजेता भारत की नेपाल के खिलाफ राह आसान रही। पूजा हाथवाला और पुष्पा राणा ने रेड में अगुआई करते हुए मध्यांतर तक भारत को 29-10 से बढ़त दिलाई।

हांगझोउ: भारत पुरुष क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को नौ विकेट से हराकर फाइनल बनाई जगह

खिताब के प्रबल दावेदार भारत ने शुक्रवार को यहां सेमीफाइनल में बांग्लादेश को नौ विकेट से रौंदकर पुरुष क्रिकेट के फाइनल में जगह बनाकर पदक सुनिश्चित किया।

CM भगवंत सिंह मान ने एशियन गेम्स में स्वर्ण जीतने वाली ज्योति, अदिति और परनीत को दी शुभकामनाएं

एशियन गेम्स में भारत की महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने गुरुवार को फाइनल मुकाबले में सर्वक्षेष्ठ प्रदर्शन दिखाते हुए चीन को हराकर गोल्ड जीता। वहीं, पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने तीनों खिलाड़ियों को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी है।