चंडीगढ़. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हरियाणा के दो बड़े नेताओं पर शिकंजा कसा है. बुधवार को एजेंसी द्वारा जहां चौटाला के तेजा खेड़ा स्थित फार्म हाउस पर छापेमारी की गई, वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी ईडी ने पूछताछ की.
- चंडीगढ़ स्थित ED दफ्तर में भूपेंद्र सिंह हुड्डा से यह पूछताछ हुई.
- बुधवार सुबह हुड्डा ED दफ्तर पहुंचे थे जिसके बाद दोपहर दो बजे के बाद वो ईडी के दफ्तर से पिछले गेट से बाहर निकले.
- सूत्रों के मुताबिक मानेसर लैंड स्कीम मामले में भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ये पूछताछ की गई है.
- 27 अगस्त, 2004 को INLD सरकार ने गुरुग्राम (गुड़गांव) के मानेसर, लखनौला और नौरंगपुर की 912 एकड़ जमीन IMT बनाने के लिए सेक्शन-4 का नोटिस जारी किया.
- इसके बाद कांग्रेस सत्ता में आई. तत्कालीन सीएम हुड्डा ने IMT रद्द कर 25 अगस्त, 2005 में सार्वजनिक कामों के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए सेक्शन-6 का नोटिस जारी कराया. ये मुआवजा 25 लाख रुपये एकड़ तय हुआ.
किसानों को हुआ नुकसान
अवॉर्ड के लिए सेक्शन-9 का नोटिस भी जारी हुआ, पर इससे पहले बिल्डर्स ने किसानों को अधिग्रहण का डर दिखा 400 एकड़ जमीन औने-पौने दाम पर खरीद ली. वर्ष 2007 में बिल्डर्स की 400 एकड़ जमीन अधिग्रहण से मुक्त कर दी गई. इससे किसानों को करीब 1500 करोड़ का नुकसान हुआ.
ED questions former Haryana CM and Congress leader Bhupinder Singh Hooda in Chandigarh in connection with money-laundering probe in land-scam case: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) December 4, 2019