हरियाणा पुलिस भर्ती में मिली 3 साल की छूट, मनोहर सरकार ने फैसले को दी मंजूरी

हरियाणा पुलिस भर्ती में मिली 3 साल की छूट, मनोहर सरकार ने फैसले को दी मंजूरी

यदि आप भी हरियाणा पुलिस में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. क्योंकि अब हरियाणा में पुलिस भर्ती में सरकार 3 साल की छूट देने जा रही है. इस फैसले के बाद उन युवाओं को फायदा मिलेगा, जो कोरोना काल के दौरान अधिकतन आयु से उपर हो गए थे.

हरियाणा सरकार ने दी मंजूरी

बता दें कि हरियाणा सरकार ने भी पुलिस भर्ती में युवाओं को 3 साल के छूट देने के लिए मंजूरी दे दी है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष ने भी इस बारे में पुष्टि करते हुए बताया कि CET पास उम्मीदवारों ने उन्हें लिखित अथवा मौखिक में आग्रह देते हुए कहा था कि CET को हुए लगभग 2 साल हो चुके हैं और कोरोना की वजह से पुलिस भर्ती नहीं हो पाई. ऐसे में उन्हें आयु में छूट मिलनी चाहिए. जिस पर सरकार ने मुहर लगा दी ह.

6000 पदों पर होनी है भर्ती

बात दें कि हरियाणा पुलिस में करीब 6000 पदों पर भर्ती होनी है. जिसमें पुरुष सिपाही के 5,000, महिला सिपाही के 1,000 पदों पर भर्ती की जानी है. इस भर्ती में सिर्फ ग्रुप सी CET पास उम्मीदवार ही आवेदन के योग्य हैं. यह वन टाइम छूट कोविड- 19 महामारी के कारण दी जा रही है. वहीं, इस फैसले के बाद सब इंस्पेक्टर के लिए उम्र 21 से 30 वर्ष हो जाएगी और सिपाही के लिए 18 से 28 वर्ष होगी, मगर यह उम्र केवल 2024 में विज्ञापित पदों के लिए ही होगी.