UK में भारत-पाकिस्तान, कैसे बचेगा इंगलिस्तान

वो कहते हैं न कि इतिहास खुद को दोहराता है . भारत-पाकिस्तान के विभाजन में चौधरी बने ब्रिटेन आज खुद बंटवारे के मुहाने पर खड़ा है. हम आगे बात करें उसके पहले हमें यूनाइटेड किंगडम की बनावट को समझना होगा. यूनाइटेड किंगडम चार प्रांतो से मिलकर बना है जिसमें इंग्लैंड, वेल्स, नॉदर्न आयरलैंड और स्कॉटलैंड शामिल है. पहले आयरलैंड भी इसका हिस्सा था लेकिन 1922 में इससे अलग हो गया.

जानें क्या है मामला ?

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं तो पाकिस्तान मूल के हमजा यूसुफ स्कॉटलैंड के फर्स्ट मिनिस्टर बने हैं, फर्स्ट मिनिस्टर यानि वहां के प्रधानमंत्री मतलब स्कॉटलैंड का सर्वोच्च नेता जिसके हाथों में सभी विधायी और कार्यपालिका की बागडोर होती है.

वैसे तो स्कॉटलैंड स्वतंत्रता की मांग हमेशा से करता रहा है लेकिन हमजा यूसुफ ने चुनाव प्रचार के दौरान इस मुद्दे को खूब हवा दी थी अब जब वो चुनाव जीत गए हैं तो एक बार फिर इंग्लैंड में बंटवारे की बातों ने तूल पकड़ ली है ऐसे में PM ऋषि सुनक के लिए भी चुनौती होने वाली है. आगे जो कुछ भी हो ये देखना दिलचस्प होगा कि एक भारतीय मूल के प्रधानमंत्री अखंड ब्रिटेन बचाने के लिए क्या कदम उठाते हैं.