Jammu & Kashmir: भारतीय रेलवे ने बनाया देश का पहला केबल आधारित रेल पुल

भारतीय रेलवे ने कश्मीर घाटी को शेष भारत से जोड़ने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। देश का पहला केबल आधारित रेल पुल की सभी केबल को रेलवे ने स्थापित कर दिया है। इस पुल के तैयार होने के बाद कश्मीर के दूर-दराज इलाकों में रेल सेवाएं शुरु होगी, साथ ही आवागमन भी आसान हो जाएगा।

कितना हुआ पुल का काम

ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना के सबसे महत्वपूर्ण भागों में शामिल है। इस ब्रिज पर 96 केबल को स्थापित कर दिया गया है ये काम 26 अप्रैल 2023 को पूरा कर लिया गया है।

बता दें कि, जो शेष काम बाकी है उसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। केबल को सही जगह पर लगाने के लिए 11 महीने का रिकॉर्ड समय लगा है। आपको बता दें कि, इस पुल की लंबाई 725 मीटर है। वहीं, नदी तल से 331 मीटर की ऊंचाई पर बनने वाला ये देश का पहला केबल पुल है।