CM मान की अध्यक्षता में पंजाब कैबिनेट की हुई बैठक, OTS योजना पर लगी मुहर

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अध्यक्षता में आज चंडीगढ़ में पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इस बैठक में व्यापारियों से लेकर दिव्यांग सैनिकों के लिए कई योजनाओं को मंजूरी दी गई। पंजाब सरकार द्वारा दिव्यांग सैनिकों के लिए अनुदान राशि बढ़ाने और व्यापारियों के लिए ओटीएस योजना को मंजूरी दी गई है।

बैठक के बाद मंत्री हरपाल चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैठक में लिए गए सभी फैसलों की जानकारी दी, उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से गुरु पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा की शुरुआत की जाएगी।

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत पंजाब सरकार द्वारा लोगों को धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी, उन्होंने बताया कि इस योजना पर करीब चालीस करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘पंजाब सरकार सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।’