Punjab Vidhansabha सत्र का दूसरा दिन, सदन में कांग्रेस ने किया हंगामा…

खबर पंजाब से है जहां गुरुवार को विधानसभा सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार रहा, विधानसभा में शून्य काल शुरु होते ही कांग्रेस विधायकों ने सदन में जोरदार हंगामा किया और मंत्री फौजा सिंह सरारी को बर्खास्त करने की भी मांग की। वहीं कांग्रेस के विधायक विधानसभा में जैकेट के रुप में एक पोस्टर पहन कर आए, जिसमें आम आदमी पार्टी के मंत्री फौजा सिंह सरारी को बर्खास्त करने की मांग की जा रही थी।

वहीं कांग्रेस के द्वारा विधानसभा में हुए हंगामे के बाद विधानसभा को आधे घंटे के लिए स्थगित भी किया गया था।

दोपहर में कार्यवाही के शुरु होते ही विधानसभा में हंगामा शुरु हो गया और विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस सदस्यों पर जनता से विश्वासघात करने का आरोप लगाया और कांग्रेस ने सदन में जमकर नारेबाजी की, वहीं आम आदमी पार्टी ने जवाब में अपने बेंचो से ही नारेबाजी शुरु कर दी और भारी हंगामे के बीच वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बोलना शुरु कर दिया औऱ कांग्रेस पर जनता के मुद्दों से भागने का आरोप लगाया।