हिमाचल प्रदेश में बारिश बनी आफत, लैंडस्लाइड होने से रेलवे ट्रैक को पहुंचा नुकसान

मैदानी इलाकों में बारिश के बाद जलभराव से बाढ़ जैसे हालात बने हुए है तो वहीं पहाड़ों में बारिश के बाद कई जगहों पर लैंड स्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है।

किन्नौर में लगातार बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। सोलन में कोटी और सनवारा रेलवे स्टेशन के बीच लैंडस्लाइड होने के बाद रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया है जिससे रेल सेवा ठप हो गई है।

बता दें कि, यहां तक की लैंडस्लाइड के बाद रेलवे सुरंग में पानी भर गया जिसके बाद एहतियात के लिए उस रूट पर रेल सेवा को बंद कर दिया गया है।