हिमाचल प्रदेश: BJP नेता जयराम ठाकुर ने 6 पूर्व कांग्रेस विधायक और 3 निर्दलीय विधायकों का भाजपा में किया स्वागत

शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की मौजूदगी में सभी बागी विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। उनके साथ राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन भी मौजूद रहे।

हिमाचल सरकार खो चुकी है बहुमत, कांग्रेस सरकार बचाने की जद्दोजहद में- BJP

भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा कि “हिमाचल सरकार अल्पमत में है। 6 विधायकों ने खुद को पार्टी से अलग कर लिया है, 3 निर्दलीय विधायकों ने सरकार को समर्थन देना बंद कर दिया है, जिससे उनके पास 34 विधायक रह गए हैं और बहुमत का आंकड़ा 35 है। इसलिए सरकार अल्पमत में है।