खन्ना: LPG सिलिंडर से गैस लीक होने पर लगी आग, तीन बच्चों समेत चार लोग झुलसे

पीड़ित परिवार के सदस्य बलबीर सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी रविवार की रात को खाना बना रही थी जहां उनका बेटा, भतीजा और भतीजी पास बैठे थे। इसी दौरान सिलिंडर से गैस लीक होने लगी और देखते ही देखते भीषण आग लग गई जिसके बाद बच्चों की चीख पुखार सुनकर घर में मौजूद बुर्जुग बच्चों को बचाने गया जिस वजह से वह भी इस आग की चपेट में आ गए हालांकि उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी किसी काम की वजह से वहां से हट गई थी जिस कारण वह आग की चपेट में आने से बच गई।

मथुरा: पटाखों के बाजार में लगी भीषण आग, नौ लोग झुलसे, चार की हालत गंभीर

पुलिस सूत्रों ने बताया, “गोपालबाग इलाके में पटाखे की सात दुकानों में आग लग गई। इस घटना में नौ लोग झुलसकर घायल हो गए। ऐसा लगता है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।” उन्होंने बताया कि सात दुकानों को पटाखे बेचने की अनुमति थी।