इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाने का वादा किया था लेकिन कुछ नहीं बदला: अमित शाह का राहुल पर तंज

शाह ने कहा, ‘‘वह (इंदिरा), उनके बेटे राजीव गांधी और बाद में सोनिया गांधी सभी सत्ता में आए और चले गए, लेकिन कुछ नहीं हुआ। हम राहुल गांधी के वादे पर कैसे भरोसा कर सकते हैं?’’

कांग्रेस झूठ फैला रही है, भाजपा आरक्षण कभी खत्म नहीं होने देगी : अमित शाह

गृह मंत्री ने कहा कि मोदी ने अपने 10 साल के शासनकाल में माओवादी हिंसा को खत्म कर दिया, लेकिन छत्तीसगढ़ में कुछ हद तक यह अब भी व्याप्त है।

भाजपा आरक्षण की समर्थक, न समाप्त करेंगे न करने देंगे: शाह

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दलितों, आदिवासियों व पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का समर्थन करती है। उन्होंने कहा,‘‘हम न आरक्षण समाप्त करेंगे, न किसी को समाप्त करने देंगे।’’

इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस बारे में झूठी बातें फैलाकर लोगों को गुमराह करती है।

अलवर जिले के हरसोली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने यह दावा किया। इस सभा का आयोजन अलवर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में किया गया था।

शाह ने कहा,‘‘मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं… कांग्रेस गलतफहमी फैला रही है विशेषकर दलित व आदिवासी भाइयों में कि भाजपा आरक्षण समाप्त करने वाली है। मेरी बात ध्यान से सुनो। आरक्षण चाहे दलितों को, आदिवासियों का हो या पिछड़ा वर्ग का… भाजपा इसका समर्थन करती है। हम न आरक्षण समाप्त करेंगे, न किसी को समाप्त करने देंगे।’’

शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस झूठी बातें फैलाकर लोगों को गुमराह करती है। उन्होंने कहा,‘‘ (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी स्वयं आरक्षण के सबसे बड़े समर्थक हैं।’’

शाह ने कांग्रेस को ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) विरोधी पार्टी बताते हुए कहा,‘‘कांग्रेस पार्टी ओबीसी की विरोधी पार्टी है। पिछड़ा वर्ग से कांग्रेस पार्टी ने सालों तक अन्याय किया। काका कालेलकर रिपोर्ट को दबाकर रखा। मंडल कमीशन की रिपोर्ट को दबाकर रखा। मोदी जी ने आकर ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता देने का काम किया। केंद्र के सारे दाखिलों में ओबीसी समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम मोदी जी ने किया है। मैं आपको बताता हूं … हमारे देश को, समग्र दुनिया में हमारा नाम रोशन करने वाले स्वयं मोदी जी, खुद ओबीसी समाज से आते हैं और 27 से ज्यादा ओबीसी मंत्री आज मोदी जी की कैबिनेट में हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ मैं आपको बताता हूं … हमारे देश को, समग्र दुनिया में हमारा नाम रोशन करने वाले स्वयं मोदी जी, खुद ओबीसी समाज से आते हैं और 27 से ज्यादा ओबीसी मंत्री आज मोदी जी की कैबिनेट में हैं।’’

लोकसभा चुनाव: अमित शाह ने कन्याकुमारी में रोड शो किया

शाह ने विशेष रूप से डिजाइन किए गए अपने वाहन से कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। वह पूरे रास्ते पार्टी का कमल चिह्न लिये हुए थे। इस दौरान पार्टी के सदस्यों ने “एक बार फिर मोदी सरकार”, “भारत माता की जय” और “एक बार फिर पोन्नार” के नारे लगाए।

हरियाणा में स्कूल बस पलटने से छह बच्चों की मौत… 20 घायल, प्रिंसिपल समेत तीन गिरफ्तार

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में बृहस्पतिवार को स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही एक बस के पेड़ से टकराकर पलट जाने से छह विद्यार्थियों की मौत हो गई और लगभग 20 घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

लोकसभा चुनाव से पहले मुक्केबाज विजेंदर सिंह कांग्रेस का हाथ छोड़कर BJP में हुए शामिल

बता दें कि विजेंदर सिंह ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट से दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। कई दिनों से कयास लग रहे थे कि कांग्रेस उन्हें इस बार मथुरा सीट से मैदान में उतार सकती है जहां से भाजपा की मौजूदा सांसद हेमा मालिनी तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं।

चुनाव प्रचार में जुटे BJP के दिग्गज नेता… मध्य प्रदेश में जेपी नड्डा, कर्नाटक में अमित शाह करेंगे रैली

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जुट गए है। पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज चुनाव प्रचार करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तूफान प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की, हरसंभव मदद का आश्वासन दिया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को पश्चिम बंगाल, असम और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों से बात की और उन्हें केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। तीनों राज्यों में तूफान की वजह से भारी नुकसान हुआ है।

शाह ने तीनों राज्यों के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि वे संकट की इस घड़ी में प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करें।

शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तूफान के कारण पश्चिम बंगाल, असम और मणिपुर को हुए भारी नुकसान से बेहद चिंतित हूं। मुख्यमंत्रियों से बात की और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। मृतकों के परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’

उत्तरी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के कुछ हिस्सों में रविवार को तूफान आने से चार लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए जबकि असम में भारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच दक्षिण सलमारा-मनकाचर जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में एक नाव पलटने से एक बच्चे की मौत हो गई और दो लोगों के लापता होने की खबर है।

मणिपुर के कई हिस्सों में रविवार को बारिश और ओलावृष्टि की भी खबरें आईं, जिससे घरों, इमारतों और फसलों को नुकसान पहुंचा।

BJP वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को मिला ‘भारत रत्न’, अमित शाह बोले- ‘उनका जीवन त्याग, दृढ़ता और समर्पण से भरा है

शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी होने पर हर्षित भी हूं और भावुक भी। माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना हम सभी के लिए एक गौरवशाली पल है।’’

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घर जाकर LK Advani को किया भारत रत्न से सम्मानित

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आडवाणी के निवास पर जाकर उन्हें भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया।