CM भगवंत मान और केजरीवाल की मुलाकात से पहले तिहाड़ जेल प्रशासन और पंजाब पुलिस के अधिकारियों की होगी बैठक

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आप राज्यसभा सदस्य संजय सिंह बुधवार को तिहाड़ जेल में बंद पार्टी सुप्रीमो एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात नहीं कर पाए। तिहाड़ जेल प्रशासन ने मंगलवार रात पंजाब सरकार को पत्र भेज कर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मुलाकात की अनुमति वापस ले ली थी। अब… Continue reading CM भगवंत मान और केजरीवाल की मुलाकात से पहले तिहाड़ जेल प्रशासन और पंजाब पुलिस के अधिकारियों की होगी बैठक

आतिशी ने दिल्ली में चुनावी अभियान किया तेज, AAP का नारा- जेल का जवाब वोट से

लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने अभियान चलाया और नारा रखा, ‘जेल का जवाब वोट से’। इसी नारे के साथ दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी मार्लेना ने गोविंदपुरी में प्रचार शुरू कर दिया है। इसी नारे के साथ दिल्ली सरकार की कैबिनेट मंत्री आतिश ने दिल्ली के गोविंदपुरी में घर घर जाकर लोगों… Continue reading आतिशी ने दिल्ली में चुनावी अभियान किया तेज, AAP का नारा- जेल का जवाब वोट से

केजरीवाल के निजी सचिव को हटाने से आबकारी नीति घोटाले की जांच का मार्ग प्रशस्त होगा: भाजपा

Nawada: Prime Minister Narendra Modi addresses a gathering during a public meeting ahead of the Lok Sabha elections, in Nawada, Sunday, April 7, 2024. (PTI Photo) (PTI04_07_2024_000044A)

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने बृहस्पतिवार को कहा कि सतर्कता निदेशालय द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव को उनके पद से हटाना एक प्रशासनिक निर्णय था जो कथित आबकारी नीति घोटाले की जांच का मार्ग प्रशस्त करेगा।

भाजपा की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने कहा कि विभव कुमार को पद से हटाना जरूरी था क्योंकि उनकी नियुक्ति अवैध थी और वह दिल्ली सरकार की अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में एजेंसियों की जांच के दायरे में थे। उनके हटने से अब मामले में निष्पक्ष जांच का रास्ता साफ हो जाएगा।

बुधवार को एक आदेश में दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय ने नियुक्ति में नियमों और प्रक्रियाओं के कथित उल्लंघन पर केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को पद से हटा दिया।

भाजपा नेता हरीश खुराना ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) और केजरीवाल का भ्रष्टाचार विरोधी रुख और उच्च नैतिक आधार का दावा कुमार को हटाए जाने से खारिज हो गया है।

उन्होंने कहा कि कुमार को हटाना एक प्रशासनिक निर्णय था क्योंकि उनकी नियुक्ति नियमों के अनुरूप नहीं थी। भाजपा नेता ने दावा किया कि यह फैसला आप के लिए एक झटका है।

कुमार को उनके पद से हटाने के अपने आदेश में सतर्कता निदेशालय ने कहा, “सक्षम प्राधिकारी ने केंद्रीय सिविल सेवा (अस्थायी सेवा) नियम, 1965 के नियम पांच के प्रावधानों के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार की नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है।”

कुमार को पिछले साल नवंबर में निदेशालय द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसमें नोएडा में उनके खिलाफ लंबित एक आपराधिक मामले का हवाला देते हुए कहा गया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के निजी सचिव के पद पर उनकी नियुक्ति अवैध है।

अपने आदेश में निदेशालय ने कहा कि कुमार के खिलाफ आरोप गंभीर हैं, जिसमें लोक सेवक को अपने कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का आरोप भी शामिल है।”

इसके अलावा इसमें कहा गया है कि कुमार की नियुक्ति के लिए नियमों का ईमानदारी से पालन नहीं किया गया था, इसलिए ऐसी नियुक्ति अवैध और शुरू से ही अमान्य है।”

प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में आप विधायक दुर्गेश पाठक के साथ कुमार से पूछताछ की थी।

इस मामले में केजरीवाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं।

केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली भाजपा प्रमुख घायल

आम आदमी पार्टी के मुख्यालय के पास केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा की गई पानी की बौछार से भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा घायल हो गए। दिल्ली आबकारी नीति मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भाजपा उनके… Continue reading केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली भाजपा प्रमुख घायल

AAP 14 अप्रैल को मनाएगी ‘संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ दिवस’’

आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को घोषणा की कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सलाह पर 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर की जयंती पर ‘संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ दिवस’ मनाएगी।

पार्टी नेता गोपाल राय ने संवाददाताओं से कहा कि जेल से एक अन्य संदेश में केजरीवाल ने पार्टी के विधायकों और स्वयंसेवकों से यह सुनिश्चित करने के लिए काम करने को कहा है कि दिल्ली के लोगों को कोई समस्या न हो।

राय ने कहा कि मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मंगलवार को तिहाड़ जेल में केजरीवाल से मुलाकात की और पार्टी की एक बैठक में उनका संदेश सुनाया। इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और अन्य लोग शामिल हुए थे।

केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा कि आप देश में ‘‘तानाशाही’’ के किसी भी अत्याचार का सामना करने के लिए तैयार है।

राय के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि देश भर में आप नेताओं और स्वयंसेवकों को 14 अप्रैल को आंबेडकर की जयंती पर ‘‘तानाशाही’’ का विरोध करने और संविधान बचाने की शपथ लेनी चाहिए।

दिल्ली: केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन किया

आम आदमी पार्टी की अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में हुई केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को खारिज कर दिया।

केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से किया याचिका पर शीघ्र सुनवाई का अनुरोध

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने धनशोधन मामले में उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखने के हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की और शीघ्र सुनवाई का अनुरोध किया। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने केजरीवाल के वकील अभिषेक सिंघवी से कहा कि मैं (याचिका को शीघ्र सूचीबद्ध करने संबंधी… Continue reading केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से किया याचिका पर शीघ्र सुनवाई का अनुरोध

धनशोधन मामला: केजरीवाल ने Delhi High Court के आदेश को SC में दी चुनौती

दिल्ली उच्च न्यायालय ने धन शोधन मामले में गिरफ्तारी को चुनौती देने और उसके समय पर सवाल उठाने वाली केजरीवाल की याचिका खारिज करते हुए कहा था कि ‘‘आम और खास व्यक्ति’’ के खिलाफ जांच अलग-अलग नहीं हो सकती।

दिल्ली HC ने ED द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका की खारिज

कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज करते हुए कहा कि ईडी ने इस बात के पर्याप्त सबूत पेश किए हैं कि गोवा चुनाव के लिए फंडिंग के लिए हवाला के जरिए पैसे का आदान-प्रदान किया गया था।

AAP ने ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान के तहत दिल्ली के शाहदरा में अभियान शुरू किया

कांग्रेस के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ रही आप ने चार सीटों – नयी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली – पर उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी की शेष तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है।