उप्र: Income Tax इंस्पेक्टर के परिजन और 80 लाख की डकैती के मामले में Fast Track Court ने सुनाई फांसी की सजा

गौरतलब हो कि दो मई, 2014 को पुलिस ने उमरिया गांव में नदी के किनारे स्थित डेरों से वाजिद, नाजिमा व हाशिमा को पकड़ा। कुछ दस्तावेज मिले थे जिसमें आयकर निरीक्षक का नाम लिखा हुआ था साथ ही इनके पास से आयकर निरीक्षक के भाई का पर्स भी बरामद हुआ था जिसके बाद पूछताछ में इन लोगों ने अपना जुर्म कबूला और अन्य साथियों के बारे में बताया था।

बरेली: तेज रफ्तार कार डंपर से टकराई, आग लगने से 8 बाराती जिंदा जले

यह भीषण हादसा शनिवार देर रात बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर हुआ है बता दें कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह करीब पांच फुट ऊंचे डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी ओर विपरीत दिशा से आ रहे डंपर में जा घुसी। डंपर भी लगभग इतनी ही तेज रफ्तार में था। वह कार को खींचकर 25 मीटर आगे तक ले गया। इस दौरान कार में आग लगी और वह डंपर में फंसकर रह गई।

बरेली: मेले में लगे झूले में करंट आने से युवक की मौत

पुलिस अधीक्षक (देहात) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि पीपलसाना चौधरी में लगे मेले का बुधवार रात समापन था। कंचनपुर बस्ती निवासी शिव कुमार उर्फ सनी (22) अपने दोस्तों के साथ मेला देखने आया था।