दिल्ली हवाई अड्डे पर 1.21 करोड़ रुपये का सोना तस्करी करने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

बयान के मुताबिक, कैप्सूल को बाहर निकालने के बाद यात्री के पास से एक असमान आकार की सोने की ईंट बरामद की गई, जिसका वजन 917.3 ग्राम था। इस ईंट का मूल्य 59.81 लाख रुपये है।

दिल्ली पुलिस के अधिकारी का दावा, इंडिगो का विमान जब उतरा तो सिर्फ 1-2 मिनट का ईंधन बचा था

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने दावा किया कि शनिवार को अयोध्या से दिल्ली आने वाली इंडिगो की एक उड़ान को खराब मौसम के कारण चंडीगढ़ की ओर मोड़ दिया गया और जब विमान वहां उतरा तब सिर्फ एक या दो मिनट का ईंधन बचा था।

दूसरी ओर एयरलाइन ने सोमवार को कहा कि विमान में पर्याप्त ईंधन था।

दिल्ली पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अपराध सतीश कुमार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें अयोध्या से दिल्ली के लिए इंडिगो की उड़ान 6ई-2702 से सफर के दौरान एक दुखद अनुभव हुआ।

उन्होंने कहा कि उड़ान का निर्धारित प्रस्थान समय दोपहर 3:25 बजे था और आगमन का समय शाम 4:30 बजे था, लेकिन लगभग शाम 4:15 बजे पायलट ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम है और विमान में 45 मिनट तक उड़ान भरने का ईंधन है।

उन्होंने लिखा, ‘‘पायलट ने दो बार विमान उतारने का प्रयास किया, लेकिन खराब मौसम के कारण ऐसा नहीं हो सका और उसके बाद आगे की रणनीति तय करने में बहुत समय बर्बाद हुआ।’’

उन्होंने आगे लिखा कि शाम 5:30 बजे पायलट ने घोषणा की कि वह चंडीगढ़ में उतरने की कोशिश करेंगे और आखिरकार विमान शाम 6:10 बजे चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर उतरा।

कुमार ने रविवार शाम को पोस्ट में कहा कि जब विमान चंडीगढ़ में उतरा उस वक्त 45 मिनट तक उड़ान भरने के लिए ईंधन होने की घोषणा के बाद 115 मिनट बीत चुके थे।

कुमार ने यह भी कहा कि उतरने के बाद उन्हें चालक दल से पता चला कि केवल 1-2 मिनट का ईंधन बचा था।

उन्होंने विमानन नियामक डीजीसीए, नागर विमानन मंत्रालय, दिल्ली हवाई अड्डे और इंडिगो को टैग करते हुए पोस्ट में कहा कि इसकी जांच की जानी चाहिए कि क्या सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन किया गया था?

इंडिगो ने सोमवार को एक बयान में कहा कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण उड़ान को चंडीगढ़ की ओर मोड़ दिया गया था और पायलट ने एक चक्कर लगाया जो मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुरूप है।

एयरलाइन ने कहा कि यह बिल्कुल सुरक्षित प्रक्रिया है और नियमों के मुताबिक विमान को वैकल्पिक हवाई अड्डे की ओर ले जाने के लिए पर्याप्त ईंधन था।

अप्रैल में 14 और हवाई अड्डों पर DigiYatra शुरू होने की संभावना

इस महीने के अंत तक 14 और हवाई अड्डों पर डिजी यात्रा शुरू होने की संभावना है। एक शीर्ष कार्यकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि ढांचे में कुछ बदलाव के साथ इस सुविधा को और अधिक उपयोगकर्ता अनुकूल बनाने के प्रयास जारी हैं।

चेहरे की पहचान वाली प्रौद्योगिकी (एफआरटी) पर आधारित, डिजी यात्रा हवाई अड्डों के विभिन्न जांच बिंदुओं पर यात्रियों को संपर्क रहित, निर्बाध आवाजाही प्रदान करती है और वर्तमान में, इसके लगभग 50 लाख उपयोगकर्ता हैं।

यह सुविधा अब घरेलू यात्रियों के लिए 14 हवाई अड्डों पर उपलब्ध है और इसे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए भी उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न संबंधित अंशधारकों के साथ चर्चा चल रही है।

डिजी यात्रा फाउंडेशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरेश खडकभावी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि डिजी यात्रा अप्रैल के अंत तक 14 और हवाई अड्डों पर उपलब्ध होने की उम्मीद है।

एक गैर-लाभकारी संस्था फाउंडेशन डिजी यात्रा के लिए नोडल एजेंसी है, जिसे दिसंबर, 2022 में शुरू किया गया था।

जिन 14 नए हवाई अड्डों पर यह सुविधा जल्द ही शुरू की जानी है, वे हैं बागडोगरा, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, डाबोलिम, इंदौर, मेंगलोर, पटना, रायपुर, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम और विशाखापत्तनम। जहां डिजी यात्रा धीरे-धीरे गति पकड़ रही है, यात्रियों के ब्योरे की गोपनीयता के बारे में विभिन्न क्षेत्रों में चिंता व्यक्त की गई है।

चिंताओं को दूर करने की कोशिश करते हुए खड़कभवी ने कहा कि डिजी यात्रा के पास किसी भी यात्री का डेटा या ब्योरा नहीं है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा को एक साक्षात्कार में बताया, ”डेटा केवल (उपयोगकर्ता के) फोन में ही रहता है और यह यात्री के ही नियंत्रण में होता है।”

खडकभावी ने कहा कि डिजी यात्रा उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक उपयोगकर्ता-अनुकूल अनुभव सुनिश्चित करने के लिए काम किया जा रहा है और समग्र ढांचे या प्रारूप में बदलाव पर ध्यान दिया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए सुविधा उपलब्ध कराने पर उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय और अन्य एजेंसियों के साथ चर्चा चल रही है।

फाउंडेशन के शेयरधारकों में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल), बेंगलूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल), दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल), हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एचआईएएल) और मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) शामिल हैं।

दिल्ली हवाई अड्डे पर ‘परमाणु बम’ की धमकी को लेकर दो गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर ‘परमाणु बम’ साथ ले जाने का उल्लेख करने पर दो लोगों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना पांच अप्रैल की है जब गुजरात के राजकोट निवासी जिग्नेश मलानी और कश्यप कुमार ललानी ने अहमदाबाद जाने वाली उड़ान में सवार होने से पहले सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा जांच किए जाने पर आपत्ति जताई।

विमानन कंपनी के एक अधिकारी की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक दोनों ने सुरक्षाकर्मी से कहा, ‘‘तुम क्या करोगे जब कहेंगे कि हम परमाणु बम ले जा रहे हैं।’’

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मलानी और ललानी को विमान एवं उसमें सवार यात्रियों के लिए खतरा पैदा करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस उपायुक्त (इंदिरा गांधी हवाई अड्डा) उषा रंगानी ने कहा कि जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी निर्माण क्षेत्र में ठेकेदार हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘वे दिल्ली के द्वारका में खरीददारी के संबंध में बातचीत के लिए अपने कारोबारी सहयोगियों से मिलने आए थे। गिरफ्तारी के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। मामले की जांच जारी है।’’

Delhi Police ने हवाई अड्डे से द्वारका के अस्पताल तक लीवर पहुंचाने के लिए ‘ग्रीन कॉरिडोर’ बनाया

दिल्ली यातायात पुलिस ने यहां हवाई अड्डे पर चंडीगढ़ से पहुंचे एक लीवर को द्वारका के एक अस्पताल में पहुंचाने के लिए 16 किलोमीटर का ‘ग्रीन कॉरिडोर’ बनाया। 

दिल्ली जा रहे विमान को तकनीकी खराबी के कारण पटना हवाई अड्डे लौटना पड़ा

दिल्ली जा रहे इंडिगो के एक विमान को बुधवार दोपहर को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही तकनीकी खराबी के कारण पटना हवाई अड्डे लौटना पड़ा।

पटना हवाई अड्डे के निदेशक अंचल प्रकाश ने बताया कि उड़ान संख्या 6ई-2074 में 187 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे और यह पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया।

उन्होंने कहा कि विमान आपात स्थिति में उतरा था।

प्रकाश ने बताया, ‘‘पटना हवाई अड्डे से दोपहर 12.58 बजे उड़ान के रवाना होने के थोड़ी देर बाद हवाई यातायात नियंत्रक ने कुछ तकनीकी समस्या के कारण पायलट से वापस लौटने के लिए संपर्क किया था।’’

एयरलाइन ने एक बयान जारी कर कहा है कि प्रोटोकॉल के तहत विमान का निरीक्षण किया जा रहा है।

बयान में कहा गया है, ‘‘उड़ान को रद्द कर दिया गया है और यात्रियों को पैसा वापस देने या यात्रा के दूसरे विकल्प की पेशकश की गई है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है।’’

Delhi: ढोल-नगाड़ों के साथ IGI AIRPORT पर खिलाड़ियों का ग्रेंड वेलकम

19वें एशियन गेम्स से पदक जीतकर भारत लौटे पदक विजेता खिलाड़ियों का दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (IGI AIRPORT) पर जोरदार स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ पदकवीरों का स्वागत किया गया।

Canada के प्रधानमंत्री Justin Trudeau का विमान दो दिन तक फंसे रहने के बाद दिल्ली हवाईअड्डे से रवाना

कनाडा के प्रधानमंत्री Justin Trudeau दो दिन तक फंसे रहने के बाद मंगलवार को दिल्ली से अपने वतन के लिए रवाना हो गए।

Trudeau और उनका प्रतिनिधिमंडल रविवार को G-20 शिखर सम्मेलन के बाद दिल्ली से रवाना होने वाले थे लेकिन उनके विमान में आई तकनीकी समस्या के कारण वो दिल्ली में रुक गए।

दिल्ली एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, पढ़िए क्या है पूरा मामला

दिल्ली हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही एयरलाइंस की दो फ्लाइटों को एक ही समय पर उड़ान और लैंडिंग की अनुमति मिल गई। हालांकि कंट्रोल रूम के समय रहते एक्शन लेने से बड़ा हादसा टल गया। ATC के निर्देश के बाद उड़ान रद्द कर दी गई।

SpiceJet के विमान की दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर हुई Emergency लैंडिंग, पढ़िए क्या था पूरा मामला…

दिल्ली से श्रीनगर जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान को कॉकपिट में खराबी की गलत चेतावनी के कारण IGI एयरपोर्ट पर वापस उतारना पड़ा। बता दें स्पाइसजेट के अधिकारी ने बताया कि स्पाइसजेट की एसजी-8373 फ्लाइट को आधे रास्ते से वापस आना पड़ा क्योंकिआग लगने वाली लाइट जलने का संकेत मिला। वहीं अधिकारी ने जानकारी दी कि इस फ्लाइट पर कुल 140 यात्री थे।