लोकसभा चुनाव: राजस्थान में BJP के स्टार प्रचारकों की सूची में PM मोदी एवं पूर्व CM शामिल

राजस्थान समेत पांच राज्यों के मुख्यमंत्री भी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे। इनमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम हैं। स्टार प्रचारकों की सूची में राज्य के कई नेता भी शामिल हैं, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी, राज्यसभा सदस्य घनश्याम तिवाड़ी और राजेंद्र गहलोत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और सतीश पूनिया और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ हैं।

कल आएंगे 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे, मिजोरम में मतगणना की तारीख बदली

राजस्थान में दो सौ विधानसभा सीट है लेकिन एक सीट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार के निधन हो जाने के कारण यहां इस सीट पर चुनाव को टाल दिया गया था जिसके बाद राजस्थान में दो सौ सीटों की जगह 199 सीटों पर हुई वोटिंग हुई थी। वहीं मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां सभी 230 सीटों पर चुनाव हुए हैं और छत्तीसगढ़ में सभी नब्बे सीटों पर वोट डाले गए हैं।

BJP सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने डाला वोट, बोले- 5 साल बाद लोकतंत्र का त्योहार आया है’

वोट डालने से पहले सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने मीडया कर्मियों से बात करते हुए कहा, “सबसे पहले, मैं सभी पात्र मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि 5 साल बाद लोकतंत्र का त्योहार आया है, इसलिए आप सभी को जाना चाहिए और अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। आप सभी को वोट करना चाहिए।”

राजस्थान विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की अंतिम सूची

राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सूची में कुछ नए चेहरे शामिल हैं। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख छह नवंबर है। सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 25 नवंबर को होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

BJP ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए दो और उम्मीदवार किए घोषित

भारतीय जनता पार्टी इससे पहले भी उम्मीदवारों के नामों की तीन सूची जारी कर चुकी है इन तीन सूचियों में 182 उम्मीदवार तय कर चुकी है और अब इन दो और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद पार्टी ने अब तक कुल 184 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं।

राजस्थान विधानसभा चुनाव: ‘AAP’ ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट

आम आदमी पार्टी ने इस सूची में 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। बता दें कि इससे पहले पार्टी पहली सूची में 23 और दूसरी सूची में 21 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है गौरतलब हो कि आम आदमी पार्टी अब तक कुल 63 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, पूर्व CM वसुंधरा राजे को भी मिला टिकट

उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ (ट्विटर) पर लिखा कि ‘मुझ पर विश्वास जताकर झालरापाटन से पुनः विधानसभा प्रत्याशी बनाने के लिए मैं प्रधानमंत्री , भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।’

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda ने बनाई अपनी नई टीम, तरुण चुघ समेत वसुंधरा राजे को भी मिली जिम्मेदारी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री को भी अपनी नई टीम में शामिल किया है। साथ ही पंजाब के भाजपा नेता तरुण चुघ को भी नई जिम्मेदारी दी है बता दें की भाजपा नेता तरुण चुघ को राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है।