अमृतसर में अपराधी लगातार बेखौफ होते जा रहे हैं. सोमवार को सुल्तानविंड रोड स्थित तेज नगर चौक के पास कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की तेजधार से हमला कर हत्या कर दी. साथ ही मृतक के दोस्त को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. मृतक की पहचान कंवलजीत सिंह के रूप में की गई है. अभी तक हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि कंवलजीत सिंह की शादी के बाद पहली लोहड़ी थी, जिसको लेकर घर में लोहड़ी का जशन मनाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि कंवलजीत अपने दोस्त के साथ सामान लेने गया था, इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि जब कंवलजीत का दोस्त सिकंदर ने जब बचाव करना चाहा तो हमलावरों ने सिकंदर के सिर पर भी ईंट मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. सिकंदर की हालत गंभीर बताई जा रही है.