उत्तर प्रदेश के कद्दावर बीजेपी नेता कलराज मिश्र ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि है कि वो इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. कलराज मिश्र ने कहा कि उन्हें पार्टी द्वारा कई अन्य जिम्मेदारियां दी गई हैं, इसलिए मेरा समय उसी के प्रति समर्पित होगा.
माना जा रहा है कि कलराज मिश्र ने अपनी बढ़ी हुई उम्र की वजह से यह फैसला लिया है. कलराज मिश्र देवरिया से बीजेपी के मौजूदा सांसद है. वो मोदी कैबिनेट में लघु उद्योग मंत्री के तौर पर भी काम कर चुके हैं. उन्होंने अपनी बढ़ी उम्र की वजह से ही मंत्री पद से इस्तीफा दिया था.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की देवरिया लोकसभा सीट पर 19 मई को मतदान होना है. इस बार कई नेता देवरिया की सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. हालांकि बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवार का भी एलान नहीं किया है.