तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ॰ पन्नीरसेल्वम ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भी AIADMK-BJP गठबंधन जारी रहेगा। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में यह घोषणा की। बता दें तमिलनाडु में अगले कुछ महीनों बाद चुनाव होने वाले हैं और गृहमंत्री अमित शाह मिशन तमिलनाडु पर आज चेन्नई में हैं।
2016 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 232 सीटों में से डीएमके को 89 सीटें मिली थीं और एआईएडीएमके को 134 सीटें हासिल हुई थीं। वहीं, बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी।
साल 2016 के चुनाव में तमिलनाडु में बीजेपी को सिर्फ 2.86 फीसदी वोट मिले थे। इसके बावजूद बीजेपी तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल बना रही है। तमिलनाडु में बीजेपी का सत्ताधारी एआईएडीएमके के साथ गठबंधन है।