हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में चूड़धार यात्रा के दौरान लापता हुए सभी 5 श्रद्धालुओं को ढूंढ़ लिया गया है. रेस्क्यू टीम ने उन्हें ढूंढ़ निकाला है. रेस्क्यू करने के बाद तीन श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य जांच के लिए नोहराधार अस्पताल पहुंचा दिया गया है.
- बता दें कि यात्रा के दौरान लापता हुए ये सभी पांच श्रद्धालु हरियाणा के रहने वाले हैं.
- ये श्रद्धालु चूड़धार की पहाड़ियों में काफी ज्यादा धुंध होने की वजह से रास्ते में भटक गए थे.
- मामले की जानकारी देते हुए सिरमौर के उपायुक्त आरके परुथी ने कहा कि लापता बताए जा रहे सभी पांच श्रद्धालुओं को रेस्क्यू टीम ने ढूंढ़ लिया है.
- इससे पहले जुलाई में सात साल की बच्ची लापता हो गई थी
- हिमाचल प्रदेश के नाहन स्थित चूड़धार यात्रा के दौरान बीते जुलाई माह में एक सात साल की बच्ची लापता हो गई थी.
- इस पूरी घटना को आपराधिक नजर से भी जोड़कर देखा गया.
- नौहराधार क्षेत्र के लोगों ने पूरे मामले को लेकर एसआईटी के गठन और CBI जांच की भी मांग की.