भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 374/6 रन बनाए और भारत को 375 रनों का लक्ष्य दिया है।
एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। सिडनी क्रिकेट मैदान पर जारी इस मैच में टॉस के बाद फिंच ने कहा कि अपने देश में क्रिकेट को वापस आता देखकर वह खुश हैं। खासतौर पर दर्शकों के सामने खेलना शानदार अनुभव होगा।
मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने एरॉन फिंच (114 रन) और स्टीव स्मिथ (105) के शतकों के बदौलत भारत के समक्ष 375 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। भारतीय गेंदबाजी और फील्डिंग बेदम दिखी, जिसका फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 374/6 का स्कोर खड़ा कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 374/6 रन बनाए। एलेक्स कैरी (17) और पैट कमिंस (1) नबाद लौटे। स्टीव स्मिथ (105 रन, 66 गेंदें, 11 चौके, 4 छक्के ) को मो, शमी ने बोल्ड किया। 372 के स्कोर पर छठा विकेट गिरा। स्मिथ ने अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का 10वां शतक जमाया। उनका यह शतक 62 गेंदों में आया. मार्नस लाबुशेन (2) बड़े शॉट के चक्कर में लपके गए. नवदीप सैनी को विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया का 335 के स्कोर पर 5वां विकेट गिरा।
ग्लेन मैक्सवेल (45 रन, 19 गेंदों में) का विकेट मो. शमी ने लिया। 328 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा। मार्कस स्टोइनिस (0) को युजवेंद्र चहल ने लौटाया, एक बार फिर केेएल राहुल ने कैच लपका। 271 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा।
टीमें :
आस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरे (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोस हाजलेवुड और एडम जाम्पा।
भारत : शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान),श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।