उत्तर पश्चिमी दिल्ली इलाके में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 36 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ईद त्योहार पर शनिवार सुबह 5 बजे तय की गई ड्यूटी पर नहीं पहुंचने के चलते सभी 36 पुलिसवालों को निलंबित किया गया है.
निलंबन की यह कार्रवाई उत्तर पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विजयंता आर्या ने की है. बताया जा रहा है कि निलंबन के पीछे अन्य पुलिसकर्मियों को यह संदेश देना है कि लापरवाही बतरने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा.
बता दें कि बकरीद के चलते पूरी दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके लिए कई दिन पहले ही पुलिसवालों की ड्यूटी लगा दी गई थी. दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशों के साथ मेट्रो स्टेशन और बस अड्डों पर खासतौर से पुलिस वालों की कड़ी चौकसी बरतने के लिए कहा गया है.
बकरीद के मद्देनजर पूर्वी और उत्तरी दिल्ली में कड़ी सुरक्षा नजर आ रही है. स्वतंत्रता दिवस नजदीक आने के चलते भी सुरक्षा कड़ी की गई है.