किसान आंदोलन से जुड़े टूलकिट मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 21 साल की पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। अदालत ने शनिवार को दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला आज के लिए सुरक्षित रख लिया था। आज एडिशनल सेशन जज धर्मेंदर राणा ने दिशा को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर ज़मानत दी। इससे पहले बीते रोज़ दिशा रवि की कस्टडी पूरी होने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।
Toolkit case: Disha Ravi produced before Patiala House Court at the end of her one-day police custody. pic.twitter.com/FOm7Gzl6Vb
— ANI (@ANI) February 23, 2021
दिशा रवि को पटियाला हाउस कोर्ट में सोमवार को पेश किया गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कोर्ट से कहा था कि इस मामले में शांतनु और निकिता जैकब दो आरोपी हैं। शांतनु को वहां की कोर्ट ने 10 दिन का ट्रांजिट बेल दिया है। वहीं निकिता जैकब को हाईकोर्ट से ट्रांजिट बेल मिला हुआ है। दिशा रवि ने उसके ऊपर लगाए गए सारे आरोप शांतनु और निकिता पर डाल दिए हैं। लिहाजा दिल्ली पुलिस के सामने कोई सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।