कोलकाता में पूर्व मिस इंडिया उशोशी सेन गुप्ता के साथ कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ की. उशोशी सेन जिस कैब में जा रही थी, उसके ड्राइवर के साथ आरोपियों ने मारपीट की.
पुलिस ने अब इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उशोशी का कहना है कि 18 जून को काम खत्म करके अपने सहकर्मी के साथ घर लौट रही थी, जिस कैब में वो सवार थी.
httpss://twitter.com/ANI/status/1141167150700388353
उसके ड्राइवर के साथ रास्ते में कुछ लड़कों ने मारपीट की. कैब रोककर हंगामा किया. उशोशी ने जब पुलिस ने मदद मांगी तो ये कहकर मना कर दिया गया है कि ये मामला उनके थाना क्षेत्र में नहीं आता.
पुलिस से शिकायत करने पर वो मनचले उशोशी का भी पीछा करने लगे. उशोशी को घर के पास घेरकर मनचलों ने बदतमीजी की.
इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. उशोशी का आरोप है कि वीडियो में दिख रहे इन्हीं लड़कों ने वारदात को अंजाम दिया.