पंड्या ब्रदर्स हमेशा सुर्खियों में रहते हैं चाहे खेल का मैदान हो या मैदान के बाहर दोनों आपस में काफी मस्ती करते हैं.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए क्रिकेट खेलकर राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाने वाले पंड्या बंधु इन दिनों म्यूजिक में भी हाथ आजमा रहे हैं. टि्वटर पर अपलोड किया गया उनका नया विडियो तो कम से कम यही बताता है.
क्रुणाल ने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक विडियो अपलोड किया है. इस विडियो में दोनों भाई शॉर्ट्स पहनकर सोफे पर बैठे हैं और हाथ में माइक लेकर गाना गुनगुना रहे हैं. दोनों भाइयों ने जो गाना गाया है, वह 2012 का सुपरहिट सॉन्ग कोलावेरी डी गाया है.
httpss://twitter.com/krunalpandya24/status/1160153487637958657
धनुष का यह सॉन्ग जब बाजार लॉन्च हुआ था, तो धनुष रातों-रात सुपरस्टार बन गए थे। क्रुणाल ने 59 सेकंड का यह विडियो ट्वीट किया और हार्दिक पंड्या को टैग करते हुए लिखा, पंड्या म्यूजिक स्टूडियो में वाय दिस कोलावेरी कोलावेरी कोलावेरी डी. इसके साथ उन्होंने म्यूजिक, माइक और लाफ्टर का इमोजी भी बनाया है.