देश में COVID-19 के कुल मामले 93 लाख के आंकड़े को पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 43,082 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में देशभर में 492 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देशभर में कोरोना वायरस के अब तक कुल मामले 93,09,787 रिकॉर्ड किए गए हैं।
देशभर में अब तक कुल 87 लाख 18 हजार 517 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 39,379 मरीज़ ठीक हुए हैं। देश में इस महामारी की रिकवरी रेट 93.64% दर्ज की गई है, जबकि एक्टिव मरीज़ 4.89% है। कोरोना संक्रमण से देश में डेथ रेट 1.45% जबकि पॉजिटिविटी रेट 3.8% दर्ज की गई है।
पिछले 24 घंटों में देशभर में 492 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक देशभर में कुल 1,35,715 मौतें कोरोना से हुई हैं। अभी भी देशभर में कुल 4,55,555 ऐक्टिव मामले हैं। पिछले 24 घंटों में देशभर में 11 लाख 31 हजार 204 सैंपल टेस्ट हुए हैं। कुल 302 दिनों में कोरोना संक्रमण के दौर में देशभर में अब तक कुल 13 करोड़ 70 लाख 62 हजार 749 सैंपल की जांच की जा सकी है।