मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में दिखाया गया है कि श्रीकांत उर्फ बाजपेयी कही गायब हो गए है। जिसके बाद परिवार के साथ पूरी टीएएससी फोर्स उसकी तलाश में जुटे हुए है। श्रीकांत की पत्नी से लेकर जेके तलपड़े तक, हर कोई उन्हें फोन कर अपने ठिकाने के बारे में जवाब मांगने की कोशिश कर रहा है।
Coming soon… next will be a trailer!!! For Now watch the teaser of #TheFamilyMan2 https://t.co/WptiwyML2o
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) January 13, 2021
हाल में ही मनोज बाजपेयी ने एक बीटीएस वीडियो शेयर किया था। जिसमें मरे हुए खतरनाक आतंकवादी मूसा की वापसी दिखाई दी है। जिसके बाद से हर कोई यहीं जानना चाहता हैं कि क्या वास्तव में इस सीजन में एक बार फिर मरे हुए मूसा की वापसी होगी। आपको बता दें कि द फैमिली मैन सीजन 2 अमेजन प्राइम में 12 फरवरी को रिलीज होने वाली है।