बॉलीवुड जगत के एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों लखनऊ में अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है. इन दिनों वह लखनऊ से अपनी अलग-अलग अंदाज में भी फोटो सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं.
फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज कर रहे हैं और इसमें कार्तिक के अलावा भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे अहम भूमिका निभा रही हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि लखनऊ में कार्तिक सिर्फ फिल्म की शूटिंग ही नहीं कर रहे इसके अलावा एक और काम है जो वह बड़ी शिद्दत से वहां कर रहे हैं.
कार्तिक लखनऊ में अपनी फिल्म की शूटिंग के अलावा वहां की लोकल डिशेज भी चख रहे हैं. खबर है कि वह तकरीबन रूटीन से वहां की ट्रेडिश्नल चीजों का जायका ले रहे हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर आई कुछ तस्वीरों में कार्तिक एक स्ट्रीट फूड वाली रेड़ी पर आलू टिक्की और कचौरियों की तरफ निहारते नजर आ रहे हैं.