प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के कहर के बीच छठवी बार देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ते-लड़ते अब हम अनलॉक 2 में प्रवेश कर रहे हैं. हम उस मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं जिसमें सर्दी, जुकाम, बुखार होता है ये मामले बढ़ जाते हैं. ऐसे में आप सभी देशवासियों से प्रार्थना है कि ऐसे समय में अपना ध्यान रखें.
-पीएम ने कहा कि कोरोना से लड़ते हुए भारत में 80 करोड़ लोगों को तीन महीने का राशन मुफ्त दिया गया है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक परिवार को हर महीने एक किलो दाल भी दी गई. एक तरह देखें तो अमेरिका की कुल जनसंख्या से ढाई गुना अधिक लोगों को, ब्रिटेन की जनसंख्या से 12 गुना अधिक लोगों को, और यूरोपीय यूनियन की आबादी से दोगुने से ज्यादा लोगों को सरकार ने मुफ्त अनाज दिया.
httpss://twitter.com/mhonenews/status/1277913482139074560
httpss://twitter.com/mhonenews/status/1277913544290299905
httpss://twitter.com/mhonenews/status/1277915181087993856
httpss://twitter.com/mhonenews/status/1277914786915733505
httpss://youtu.be/RBj2bpqHccU