हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित हो गई. मानसून सत्र के आखिरी दिन सीएम मनोहर ने हरकोका बिल पेश किया है. सदन में हरकोका बिल के साथ ही खेल विश्वविद्यालय बनाए जाने को लेकर भी बिल पारित किया गया.
वहीं सदन में हरियाणा विनियोग संख्या 3, हरियाणा गोवंश संरक्षक संशोधन बिल, हरियाणा नगरपालिका द्वितीय संशोधन बिल, हरियाणा नगर निगम द्वितीय संशोधन बिल. हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास और विनियमन संशोधन बिल समेत कई बिल पास किए गए.
वहीं हरकोका पर सीएम ने कहा कि हरियाणा में बढ़ते अपराध पर खासतौर पर संगठित अपराध पर काबू करने के लिए जरूरी था. संगठित अपराध को रोकने के लिए सख्त कानून की जरूरत थी खासतौर पर ड्रग्स स्मगलिंग समेत कई ऐसे अपराध हैं. महाराष्ट्र के मकोका की तर्ज पर ये कानून बनाए गए हैं जिससे संगठित अपराध को रोकने में मदद मिलेगी.