राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन हो गया है. बता दें कि अमर सिंह का पिछले 6 महीने से सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. अमर सिंह का हाल के दिनों में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह कई दिनों से बीमार चल रहे थे.
बताया जा रहा है कि पिछले डेढ़ महीने से अमर सिंह आईसीयू में भर्ती थे. राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी दुख व्यक्त किया है. उत्तर प्रदेश की राजनीति में अमर सिंह का खास योगदान रहा है. अमर सिंह 2010 से समाजवादी पार्टी से निकल गए थे.
अमर सिंह 1995 में मुलायम सिंह यादव के संपर्क में आए और कुछ ही समय में दोनों एक-दूसरे के बेदह करीब आ गए. अमर सिंह के बच्चन परिवार से काफी गहरे रिश्ते थे.