साहो ने बॉक्स ऑफिस पर पहले सात दिन तूफानी कमाई की है. 350 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी स्पाई थ्रिलर में बाहुबली फेम प्रभास और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.
पिछले हफ्ते रिलीज हुई साहो को बहुत खराब रिव्यूज मिले थे. लेकिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए साफ़ नजर आ रहा है कि साहो के कारोबार पर खराब कलेक्शन का बुरा असर नहीं पड़ा है.
दुनियाभर के लोग साहो को देखने थियेटर पहुंच रहे हैं. यही वजह है कि साहो दुनियाभर में 350 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है.
साहो का हिंदी वर्जन भी हिट है. फिल्म ने 100 करोड़ के बेंचमार्क को पहले ही पार कर लिया है. रिलीज के सातवें दिन यानी 5 सितंबर को भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है.
अनुमान है कि गुरुवार को साहो के हिंदी वर्जन ने टिकट खिड़की पर 6 करोड़ की कमाई की. इसे जोड़ लें तो हिंदी वर्जन की कुल कमाई करीब 115 करोड़ तक पहुंच गई है. साहो दक्षिण के राज्यों में बम्पर कमाई कर रही है.